Smartphone Charging Tips: आज के समय में मोबाइल फोन हमारे जीवन का कितना बड़ा हिस्सा बन चूका है ये किसे से छुपा नहीं है. इसके बिना हमारे कई काम मनो रुक से जाते हैं. जब स्मार्टफोन इतना जरूरी हो गया है, तो यह भी जरूरी हो जाता है कि उसकी बैटरी का ख्याल हम अच्छे से रखें. खासकर जब आप दिनभर फोन का लगातार इस्तेमाल करते हैं, तो उसकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है.
ऐसे में क्या आप अपना फोन हर बार 100% तक चार्ज करते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, अधिकतर स्मार्टफोन्स में लीथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल होता है और एक्सपर्ट्स की माने तो इसे बार-बार पूरी तरह चार्ज करना बैटरी की हेल्थ खराब करना है.
क्यों नहीं करना चाहिए फोन को 100% चार्ज?
फोन की बैटरी एक लिमिट चार्जिंग साइकिल पर काम करती है. यदि आप बैटरी को बार-बार 0 से 100% तक चार्ज करते हैं, तो इससे उसकी लाइफ कम हो सकती है. ऐसा करने से बैटरी जल्दी खराब होने लगती है, इसलिए इसे हमेशा 100% तक चार्ज करने से बचना चाहिए.
बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने से डिवाइस में ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम भी हो सकती है. जब फोन जरूरत से ज्यादा गर्म होता है, तो इसका सीधा असर बैटरी की हेल्थ पर पड़ता है. इस कारण से बैटरी जल्दी खराब होने लगती है.
यदि आप डेली बैटरी को 100% तक चार्ज करते हैं, तो धीरे-धीरे उसकी क्षमता घटने लगती है. इसके चलते कुछ समय बाद बैटरी पहले की तरह लंबे समय तक काम नहीं कर पाती.
कैसे रखें अपने बैटरी का ख्याल?
फोन की बैटरी हेल्थ बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप इसे तभी चार्ज करें जब बैटरी 20% के आसपास हो, और चार्जिंग को 80% पर रोक दें. इससे बैटरी की परफॉर्मेंस लंबे समय तक बनी रहती है.
अगर आप अपने फोन को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे बचना बेहतर होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे डिवाइस जल्दी गर्म होता है और समय के साथ बैटरी पर भी असर पड़ता है.
अक्सर लोग फोन की बैटरी खत्म होने के बाद रातभर उसे चार्ज पर छोड़ देते हैं. यह आदत किसी दिन खतरे की घंटी बजा सकती है, क्योंकि इससे बैटरी ओवरचार्ज हो जाती है. ओवरचार्ज के कारण फोन गर्म हो सकता है और कुछ मामलों में ब्लास्ट जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं.
साथ ही, हमेशा यह ध्यान रहे कि फोन में कंपनी द्वारा दिया गया लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल हो. ये अपडेट्स बैटरी मैनेजमेंट को बेहतर बनाते हैं और डिवाइस की बैटरी लाइफ को बढ़ाते हैं.
यह भी पढ़ें: खोए या चोरी हुए फोन की लोकेशन कैसे करें ट्रैक? कईयों को नहीं पता होती ये कमाल की ट्रिक
यह भी पढ़ें: Tatkal टिकट हर बार होगी कंफर्म! बस कर लें यह छोटा सा काम वरना जनरल डब्बे में भी नहीं मिलेगी जगह

