22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WiFi को रातभर चालू रखना चाहिए या बंद? जानिए आपके सोए रहते कितनी बिजली चूसता है ये छोटू डिवाइस

WiFi Tips: क्या आप भी रात में सोते समय WiFi चालू छोड़ देते हैं? लेकिन ऐसा करना क्या सही है? क्‍या सोने से पहले राउटर बंद कर देने से ब‍िजली की बचत होती है? आइए इन सभी सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.

WiFi Tips: अब हमारी डेली लाइफ रूटीन ऐसी हो गयी है कि हमें 24 घंटे ऑनलाइन रहने की आदत सी हो गयी है. देर रात तक जागकर डिवाइस पर घंटों स्क्रॉल करने वालों में से ज्यादातर लोग अपना वाई-फाई सिग्नल पूरी रात चालू रखते हैं. अब सवाल यह है कि क्या इससे बिजली बिल पर असर पड़ता है? और अगर पड़ता ही है तो कितना? ज्‍यादातर लोगों के लिए, अपने वाई-फाई राउटर को 24 घंटे चालू रखना ही सबसे अच्छा तरीका है. ऐसा इसलिए क्यूंकि ये उनके ल‍िए एक सहज कनेक्टेड एक्‍सपीर‍िएंस देता है और आपके डिवाइस को ठीक से काम करने में मदद भी करता है. 

हालांकि, रात में राउटर बंद करने से थोड़ी बिजली की बचत हो सकती है, लेकिन यह बचत इतनी मामूली होती है कि बिल में कोई खास असर दिखाई नहीं पड़ता है. तकनीकी जानकार बताते हैं कि राउटर 24/7 चलने के लिए बनाए जाते हैं और बार-बार ऑन-ऑफ करने से उनकी लाइफ पर असर पड़ता है.

WiFi राउटर क‍ितनी ब‍िजली खाता है?

आपके मन में भी कभी न कभी ये सवाल जरूर आया होगा की आखिर रात भर वाई-फाई ऑन रहने से कितनी बिजली खाता है. आपको बता दें की आमतौर पर एक राउटर 5 से 20 वाट तक ही बिजली खर्च करता है. ऐसे में, यदि आप इसे रात में बंद भी कर दें, तो बिजली की बचत बेहद मामूली होगी और बिजली के बिल पर इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा.

क्या रात में WiFi बंद करना सही है?

अक्सर बिजली बचाने के लिए लोग रात में अपना वाई-फाई राउटर बंद कर देते हैं, लेकिन इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP) इस आदत को अपनाने से मना करते हैं. ऐसा इसलिए क्यूंकि, रात के समय राउटर को अहम फर्मवेयर अपडेट मिलते हैं, जो उसकी सेफ्टी और परफॉर्मेंस को बढ़ाते हैं.

इसके साथ ही, राउटर को बार-बार ऑन-ऑफ करने से नेटवर्क हेल्‍थ में प्रॉब्लम आती है, जिससे घर में इंटरनेट की स्पीड और कनेक्टिविटी पर बुरा असर पड़ सकता है.

सबसे जरूरी बात यह है कि थर्मोस्टैट, कैमरे और वॉयस असिस्टेंट जैसे स्मार्ट डिवाइस पूरी तरह आपके राउटर पर निर्भर होते हैं यानी कनेक्टेड रहते हैं. रात में राउटर बंद करने से आपके स्मार्ट थर्मोस्टैट का शेड्यूल गड़बड़ा सकता है, सुरक्षा या डोरबेल कैमरे काम करना बंद कर सकते हैं और वॉयस असिस्टेंट भी जवाब देना बंद कर सकता है. इसल‍िए सलाह दी जाती है क‍ि रात हो या द‍िन अपने वाई-फाई राउटर को कभी भी बंद न करें.

यह बी पढ़ें: वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग

यह बी पढ़ें: क्यों नहीं करना चाहिए फोन को 100% चार्ज? जान लीजिए वजह वरना मोबाइल को कहना पड़ेगा अलविदा!

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel