21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में लॉन्च हुआ Perplexity Comet ब्राउजर, जानें फीचर्स और डाउनलोड का तरीका

Perplexity ने भारत में Comet AI ब्राउजर लॉन्च किया है, जो यूजर्स के लिए खरीदारी, मीटिंग शेड्यूलिंग और रिसर्च जैसे काम खुद से करेगा. जानें इसकी खासियतें और कैसे करें डाउनलोड

Perplexity ने भारत में अपना बहुप्रतीक्षित Comet ब्राउजर लॉन्च कर दिया है. यह ब्राउजर Google Chrome और Microsoft Edge को टक्कर देने वाला है, जिसमें OpenAI का ChatGPT इनबिल्ट है. खास बात यह है कि यह ब्राउजर यूजर की ओर से खरीदारी, मीटिंग शेड्यूलिंग और ईमेल भेजने जैसे काम खुद से कर सकता है.

क्या है Agentic AI फीचर?

Comet ब्राउजर का सबसे बड़ा आकर्षण है इसका Agentic AI साइडबार. यह फीचर यूजर को मल्टी-स्टेप टास्क करने की सुविधा देता है जैसे:

  • प्रोडक्ट की कीमतों की तुलना
  • दस्तावेजों का सारांश
  • मीटिंग्स शेड्यूल करना
  • ईमेल ड्राफ्ट और भेजना
  • ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पूरा करना

यह ब्राउजर यूजर की ब्राउजिंग हिस्ट्री और सर्च क्वेरीज से सीखता है और एक पर्सनल रिसर्च एजेंट की तरह काम करता है.

कहां और कैसे करें डाउनलोड?

Comet फिलहाल Windows और macOS पर उपलब्ध है. Android यूजर्स के लिए Google Play Store पर प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, जबकि iOS वर्जन का इंतजार अभी बाकी है. ध्यान दें, यह ब्राउजर केवल Perplexity Pro सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है.

  • Pro सब्सक्रिप्शन की कीमत: ₹17,000/वर्ष
  • Airtel यूजर्स को एक साल तक मुफ्त एक्सेस

Chrome से कैसे अलग है Comet?

Comet एक वर्कस्पेस इंटरफेस देता है जो कई टैब्स को एकीकृत व्यू में समेटता है. यह ब्राउजर यूजर को टेक्स्ट-बेस्ड कमांड पर वेबसाइट्स से इंटरैक्ट करने की सुविधा देता है, जिससे ब्राउजिंग अनुभव पूरी तरह बदल जाता है.

Perplexity Comet Browser India Launch : FAQs

Q1. क्या Comet ब्राउजर फ्री में उपलब्ध है?

नहीं, यह केवल Perplexity Pro सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है.

Q2. क्या यह मोबाइल पर भी चलेगा?

अभी केवल Windows और macOS पर उपलब्ध है. Android पर प्री-बुकिंग शुरू है, iOS वर्जन जल्द आएगा.

Q3. क्या Comet ब्राउजर सुरक्षित है?

ब्राउजिंग हिस्ट्री और AI इंटरैक्शन लोकली स्टोर होते हैं, लेकिन प्राइवेसी को लेकर कुछ सवाल उठे हैं.

Q4. क्या Airtel यूजर्स को मुफ्त एक्सेस मिलेगा?

हां, Airtel यूजर्स को एक साल तक Pro सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा.

Airtel यूजर्स को मिल रहा है नकली Perplexity Pro? कंपनी ने तोड़ी चुप्पी

AI की दुनिया में बड़ा धमाका, Google Chrome ब्राउजर के लिए Perplexity ने लगा दी 3 लाख करोड़ की बोली

WhatsApp पर आया Perplexity AI, अब चैट के बीच में ही करें स्मार्ट सर्च और फैक्ट चेक!

Apple और Meta की नजर Perplexity AI पर क्यों? जानिए इस AI स्टार्टअप में क्या है खास

Airtel फ्री में दे रहा 17 हजार का Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन, जान लें क्लेम करने का तरीका

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel