Airtel के 5G यूजर्स को मुफ्त में मिलने वाली Perplexity Pro सेवा को लेकर इंटरनेट पर विवाद छिड़ गया है. Reddit पर एक यूजर ने दावा किया कि उन्हें जो AI टूल मिला है, वह असली Pro नहीं बल्कि एक “Pro-Lite” वर्जन जैसा लग रहा है. इस आरोप ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
Reddit पर उठे सवाल
यूजर्स ने शिकायत की कि उन्हें धीमे रिस्पॉन्स, अधूरी जानकारी, चार्ट्स की कमी और कम गहराई वाले जवाब मिल रहे हैं.
कई लोगों ने कहा कि Airtel का Perplexity Pro असली सब्सक्रिप्शन जैसा नहीं है.
Perplexity.ai की सफाई
कंपनी के प्रतिनिधि Jesse Dwyer ने स्पष्ट किया कि Airtel यूजर्स को वही पूर्ण Pro अनुभव मिल रहा है जो अन्य सब्सक्राइबर्स को मिलता है.
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाना आम है और कई बार यह लोकप्रियता पाने की कोशिश होती है.
Airtel का डिजिटल ऑफर
Airtel अपने 5G प्लान्स के साथ ₹17,000 सालाना मूल्य वाली Perplexity Pro सेवा मुफ्त दे रहा है.
इसमें एडवांस AI एक्सेस, फाइल अपलोड, इमेज जनरेशन जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं.
कंपनी ने क्या कहा?
Perplexity.ai ने साफ किया है कि Airtel यूजर्स को किसी भी तरह से कमतर सेवा नहीं दी जा रही है. कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि सभी यूजर्स को समान गुणवत्ता वाला Pro एक्सपीरियंस मिल रहा है.
Airtel फ्री में दे रहा 17 हजार का Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन, जान लें क्लेम करने का तरीका
Airtel का धमाका प्लान! 449 के रिचार्ज में दे रहा 17,000 का फायदा, लबालब 5G डेटा और OTT अलग से

