29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jio का सबसे सस्ता प्लान! ₹189 में 2GB डेटा, फ्री कॉलिंग और Jio TV फ्री

Jio Cheapest Plan: Jio ₹189, ₹198 और ₹199 प्लान में मिल रहे हैं दमदार बेनिफिट्स — डेली डेटा, फ्री कॉलिंग, SMS और OTT सर्विस भी. जानिए कौन सा प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Jio Cheapest Plan: रिलायंस जियो एक बार फिर यूज़र्स के लिए शानदार किफायती प्लान्स लेकर आया है. यदि आप ₹200 से कम में एक ऐसा रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमें डेटा, कॉलिंग और OTT बेनिफिट्स मिलें — तो Jio के पास कुछ बेहतरीन ऑप्शन हैं. यहां हम आपको ₹189, ₹198 और ₹199 वाले Jio के सबसे पॉपुलर और सस्ते प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं.

Jio ₹189 Plan

इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. इसमें 2GB कुल डेटा मिलता है, यानी लाइट यूजर्स के लिए एक बेस्ट ऑप्शन. इसके साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 300 SMS मिलते हैं. इस प्लान में Jio TV और Jio AI Cloud जैसी सर्विस का फ्री एक्सेस भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: Airtel और Jio के 90 दिन वाले प्लान में कौन है बेहतर? जानें पूरा मुकाबला

यह भी पढ़ें: एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान और महीनेभर की टेंशन दूर

Jio ₹198 Plan

अगर आप डेली हाई डेटा यूज़र हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकता है. इसमें हर दिन 2GB डेटा मिलता है, यानी कुल 28GB डेटा 14 दिनों के लिए. इसके अलावा 100 SMS/दिन, अनलिमिटेड 5G डेटा (योग्य यूजर्स के लिए), फ्री कॉलिंग और Jio के ऐप्स तक एक्सेस भी शामिल है.

Jio ₹199 Plan

इस प्लान की वैधता 18 दिन की है और हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है. डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps हो जाती है. इसके अलावा 100 SMS प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और Jio TV + AI Cloud का एक्सेस भी यूजर्स को मिलता है.

किस प्लान को चुनें?

अगर आप लंबे समय के लिए कम बजट में रिचार्ज करना चाहते हैं तो ₹189 वाला प्लान परफेक्ट है. वहीं, अगर आपको ज्यादा डेटा चाहिए तो ₹198 वाला प्लान ज़्यादा वैल्यू फॉर मनी है.

Note: ये सभी प्लान्स Jio की वेबसाइट या MyJio ऐप से रिचार्ज किए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: BSNL 5G को लेकर आया बड़ा अपडेट, 200MP कैमरे वाले फोन की खबरों पर कंपनी ने दिया जवाब

यह भी पढ़ें: Ghibli के बाद लोगों पर चढ़ा Action Figure ट्रेंड का बुखार, यहां जानें इसे बनाने का तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel