13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iPhone 17 की धूम! Cosmic Orange कलर बना हिट, Apple के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

iPhone 17 सीरीज ने लॉन्च के साथ ही धमाल मचा दिया है. Cosmic Orange कलर की जबरदस्त डिमांड के बीच Apple के शेयर 4% बढ़े. जानिए कैसे iPhone ने चीन और अमेरिका में बिक्री के रिकॉर्ड तोड़े

Apple का नया iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने के बाद से लगातार चर्चा में बना हुआ है. खासकर इसका नया Cosmic Orange कलर लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि स्टॉक कुछ ही मिनटों में खत्म हो गया. आलोचक भले ही इसके कलर पर तंज कस रहे हों, लेकिन बिक्री के आंकड़े कुछ और ही कहानी कह रहे हैं.

अमेरिका और चीन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

Counterpoint Research की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज ने अपने पिछले वर्जन की तुलना में ज्यादा बिक्री की है. चीन में तो इसका iPhone 17 Air मॉडल लॉन्च के कुछ ही मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया. South China Morning Post की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्च के पहले दिन ही Apple स्टोर्स पर लंबी कतारें लग गईं.

Apple के शेयरों में उछाल, बना नया रिकॉर्ड

इस जबरदस्त डिमांड का असर सीधे Apple के शेयरों पर भी दिखा. कंपनी के शेयर करीब 4% बढ़कर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुए. यह खबर CEO टिम कुक और निवेशकों के लिए राहत की तरह आई है, क्योंकि पिछले कुछ महीनों में Apple का स्टॉक बाकी Magnificent 7 कंपनियों से पीछे चल रहा था. अब Apple का year to date gain करीब 5% तक पहुंच गया है, जबकि Nvidia ने 36% और Meta ने 25% की बढ़त दर्ज की है.

Amazon को झटका, फिर भी शेयर चढ़े

दूसरी ओर, Amazon Web Services (AWS) में सोमवार को आई बड़ी तकनीकी दिक्कत ने Reddit और Snapchat जैसे प्लैटफॉर्म्स को ठप कर दिया. इसके बावजूद Amazon के शेयर लगभग 1.6% बढ़े, जिससे निवेशकों का भरोसा कायम रहा.

आने वाले दिनों में क्या रहेगा फोकस?

अमेरिकी बाजारों में इस हफ्ते निवेशकों की नजर चीन के साथ व्यापार समझौते और Netflix, Tesla, Intel जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी. इन सबके बीच Apple का Cosmic Orange iPhone 17 फिलहाल बाजार में सबसे ज्यादा चर्चा में है.

iPhone 17 Pro Cosmic Orange का रंग बदलकर क्या सच में गुलाबी हो रहा है?

iPhone 13 और iPhone 15 मिल रहे एक ही दाम में! कौन-सा खरीदना फायदेमंद?

iPhone 17 Pro Max का भगवा रंग भारतीय और अमेरिकी यूजर्स को भाया, 3 दिन में हुआ Out of Stock

iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro: कैमरे से लेकर परफॉर्मेंस तक कितना बदला प्रो वर्जन, देखें पूरा कंपैरिजन

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel