13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iPhone 13 और iPhone 15 मिल रहे एक ही दाम में! कौन-सा खरीदना फायदेमंद?

Amazon सेल में iPhone 13 और iPhone 15 लगभग ₹50,000 से कम में मिल रहे हैं. जानें कौन-सा iPhone खरीदना फायदेमंद रहेगा- फीचर्स, कैमरा और अपडेट सपोर्ट तुलना के साथ

iPhone 13 Vs iPhone 15 Price Comparison: Apple ने जब से नया iPhone 17 सीरीज लॉन्च किया है, तब से पुराने iPhones पर बंपर डिस्काउंट मिलने लगे हैं. यही वजह है कि इस दिवाली सेल में iPhone 13 और iPhone 15 दोनों ही लगभग एक जैसे दाम में बिक रहे हैं.
ऑनलाइन सेल के दौरान ये दोनों मॉडल ₹50,000 से कम कीमत में मिल रहे हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है- जब दोनों iPhones लगभग एक ही प्राइस रेंज में मिल रहे हैं, तो आखिर कौन-सा खरीदना समझदारी भरा सौदा होगा? आइए जानते हैं विस्तार से-

iPhone 13 और iPhone 15 के ऑनलाइन दाम ( iPhone 13 Vs iPhone 15 Price Comparison)

Amazon और Flipkart पर दिवाली ऑफर्स के दौरान इन दोनों iPhones पर बड़ा डिस्काउंट देखने को मिला है.

  • iPhone 13 (128GB) की कीमत: ₹44,999
  • iPhone 15 (128GB) की कीमत: ₹47,999

यानी दोनों के बीच का फर्क सिर्फ ₹3,000-₹4,000 का है. डिलीवरी भी फास्ट है- 24 घंटे के अंदर घर पहुंच जाएगा.

इतने कम अंतर में ज्यादातर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि क्या नया iPhone लेना बेहतर रहेगा या पुराना वाला ही ठीक है.

iPhone 13 बनाम iPhone 15: कौन-सा ज्यादा बेहतर है?

1. परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

iPhone 15 में Apple का A16 Bionic चिपसेट मिलता है, जबकि iPhone 13 में A15 Bionic है. यानी iPhone 15 की परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी दोनों बेहतर हैं. गेमिंग या हैवी यूज में भी iPhone 15 आगे रहेगा.

2. कैमरा क्वालिटी

iPhone 15 का कैमरा अब 48MP सेंसर के साथ आता है, जबकि iPhone 13 में 12MP कैमरा है. इसका मतलब है कि iPhone 15 से आपको ज्यादा शार्प, डिटेल्ड और लाइट-रिच फोटो व वीडियो मिलेंगे.

3. पोर्ट और चार्जिंग

iPhone 15 में पहली बार USB Type-C पोर्ट दिया गया है, जो अब एंड्रॉइड फोन जैसा है. जबकि iPhone 13 में पुराना Lightning पोर्ट ही मौजूद है. इसका फायदा यह है कि आप iPhone 15 को किसी भी टाइप-C केबल से चार्ज कर सकते हैं.

4. iOS अपडेट और फ्यूचर-प्रूफिंग

iPhone 15 नया मॉडल है, इसलिए इसे आने वाले 4-5 साल तक iOS अपडेट्स मिलते रहेंगे. वहीं iPhone 13 को अब सिर्फ 2 मेजर अपडेट्स तक ही सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.

5. डिजाइन और कलर ऑप्शन

iPhone 15 का डिजाइन ज्यादा मॉडर्न और फ्रेश है. इसमें नए कलर ऑप्शन जैसे Pink, Yellow, Blue, Green और Black भी उपलब्ध हैं, जबकि iPhone 13 में कलर चॉइस थोड़ी सीमित है.

कौन-सा iPhone खरीदें?

अगर आपका बजट ₹45,000 के आस-पास है, तो केवल ₹3,000-₹4,000 बढ़ाकर iPhone 15 लेना कहीं ज्यादा फायदेमंद सौदा रहेगा.
आपको नया प्रोसेसर, बेहतर कैमरा, USB-C पोर्ट और लंबे समय तक iOS अपडेट सपोर्ट जैसी खूबियां मिलती हैं.
iPhone 13 अभी भी अच्छा फोन है, लेकिन 2025 में फ्यूचर-प्रूफ ऑप्शन iPhone 15 ही है.

वैल्यू-फॉर-मनी डील

दोनों iPhones बेहतरीन हैं, लेकिन आज के समय में iPhone 15 ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी डील साबित होता है.
इतने मामूली प्राइस अंतर में आपको नया डिजाइन, नया कैमरा और फ्यूचर अपडेट्स सब मिल रहे हैं- तो स्मार्ट चॉइस iPhone 15 ही है.

क्या iPhone 13 अभी भी खरीदना ठीक रहेगा?

हां, अगर बजट बहुत टाइट है तो iPhone 13 बढ़िया है, लेकिन iPhone 15 में बेहतर फीचर्स मिलते हैं.

क्या iPhone 15 में Type-C चार्जर मिलेगा?

हां, iPhone 15 पहला बेस मॉडल है जिसमें Type-C पोर्ट दिया गया है.

क्या दोनों फोनों को iOS 19 मिलेगा?

iPhone 15 को ज्यादा लंबे समय तक अपडेट मिलेंगे, जबकि iPhone 13 को लगभग 2 साल तक ही सपोर्ट मिलेगा.

क्या कैमरे में बड़ा फर्क है?

हां, iPhone 15 में 48MP सेंसर है जबकि iPhone 13 में 12MP, इसलिए फोटो क्वालिटी में बड़ा सुधार है.

Oppo K13 Turbo 5G पर चली एक्सचेंज ऑफर की आंधी, पुराने फोन के बदले 11,999 रुपये में दे रहा Flipkart

हाथ में iPhone 17 है? तो इस दिवाली कैप्चर होगी एकदम परफेक्ट फोटो, बस फॉलो करें ये 5 आसान ट्रिक

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel