21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro: कैमरे से लेकर परफॉर्मेंस तक कितना बदला प्रो वर्जन, देखें पूरा कंपैरिजन

iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro: अगर आप 16 प्रो या 17 प्रो में कंफ्यूज हैं कि कौन सा खरीदना बेहतर है, तो फिर आपके लिए लाएं हैं हम दोनों मॉडल्स के बीच पूरा कंपैरिजन. यहां हम आपको दोनों मॉडल्स के बीच डिजाइन से लेकर कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी की तुलना करेंगे. जिससे आप सही निर्णय ले सकें.

iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro: iPhone 17 Series ने मार्केट में धमाकेदार एंट्री कर ली है. 12 सितंबर से सीरीज की प्री-बुकिंग भी शुरू हो जाएगी और 19 सितंबर से सेल भी. हर साल Apple अपने iPhone Series को अन्ये अपग्रेडस और प्रीमियम कीमत के साथ लॉन्च कर सकता है. लेकिन इस साल iPhone 17 Pro और iPhone 16 Pro में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. क्योंकि, फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में iPhone 16 के मॉडल्स पर भारी छूट मिलने की उम्मीद है. जिससे उन ग्राहकों को फायदा होगा जो आईफोन सस्ते में खरीदना चाहते हैं और उन्हें नए एडवांस फीचर्स की जरूरत नहीं. ऐसे में अब आईफोन खरीदने वालों के मन में यही सवाल है कि क्या वाकई में आईफोन 17 प्रो पर पैसे खर्च करना चाहिए या पिछले साल के फ्लैगशिप को अपनाकर पैसे बचाना चाहिए? अगर आप भी इसी कशमकश में हैं तो फिर परेशान मत होइए. क्योंकि, यहां हम करेंगे 17 प्रो और 16 प्रो के बीच कंपैरिजन. जिसमें जानेंगे कि 16 प्रो से 17 प्रो में क्या बदला है.

iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro: कीमत | iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro Price

फिलहाल ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर iPhone 16 Pro की कीमत करीब 1,12,900 रुपये है. वहीं, Amazon पर इस मॉडल की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा है. दूसरी ओर, भारत में नए iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है. हालांकि, फेस्टिव सीजन सेल में 16 प्रो की कीमत में और भी गिरावट आ सकती है. जिससे कम बजट में आईफोन खरीदने वालों को फायदा होगा. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि, iPhone 17 Pro अब 256 वेरिएंट ऑप्शन से शुरू हो रहा है, जबकि iPhone 16 Pro 128GB. जिसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर करीब 1,22,900 रुपये है.

iPhone 17 Pro vs 16 Pro: डिजाइन | iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro Design

iPhone 16 Pro और iPhone 17 Pro दोनों के बीच सबसे बड़ा अंतर उनके डिजाइन में है. सालों से, iPhones में एक नॉर्मल सा दिखने वाला Squarish Camera Island रहा है. लेकिन इस बार Apple ने 17 Series के लुक को पूरी तरह से बदल दिया है. iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में अब Rectangular Camera Island दिया गया है, जो बैक फ्रेम में पूरी तरह फैला हुआ है. हालांकि, 17 प्रो में कैमरा सेंसर लेआउट पिछले मॉडल की तरह ही है. इसके अलावा iPhone 17 Pro में टाइटेनियम की जगह Apple ने नया एलुमिनियम फ्रेम डिजाइन दिया है. वहीं, कैमरे के नीचे एक और Rectangle Shape है, जिसमें Apple Logo है.

iPhone 17 Pro vs 16 Pro: डिस्प्ले | iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro Display

iPhone 17 Pro और 16 Pro दोनों में 6.3 इंच XDR OLED ProMotion डिस्प्ले है. लेकिन 17 प्रो में 16 प्रो की तुलना में ज्यादा ब्राइटनेस दिया गया है. 17 प्रो में जहां 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिल रही है तो वहीं 16 प्रो में 2000 निट्स तक ही पीक ब्राइटनेस मिलती है. iPhone 17 Pro का फ्रंट और बैक सिरेमिक शील्ड 2 (Ceramic Shield 2) से प्रोटेक्टेड है, जो तीन गुणा अधिक खरोंच प्रतिरोध प्रदान करता है.

iPhone 17 Pro vs 16 Pro: परफॉर्मेंस | iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro Performance

iPhone 17 Pro में Apple ने अब तक का सबसे तेज और दमदार प्रोसेसर A19 Pro चिपसेट दिया गया है. जिसमें फोन को ठंडा रखने के लिए Vapour Chamber भी दिया है. वहीं, iPhone 16 Pro में A18 प्रो दिया गया है. A19 Pro चिपसेट A18 प्रो की तुलना में 40% बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है. A18 प्रो और A19 प्रो दोनों में ही 16-Neural Accelerator इंजन के साथ एक Hexa-Core CPU और GPU है. लेकिन A19 Pro एक नया Neural Accelerator के साथ आता है, जो कि A18 Pro में नहीं है.

इसके अलावा 17 प्रो और 16 प्रो के RAM में भी अंतर है. iPhone 17 Pro में 12GB RAM है जबकि 16 Pro में 8GB. हालांकि, Apple ने कभी भी ऑफिशियली इस बात का जिक्र नहीं किया है कि iPhones कितनी रैम के साथ आते हैं.

iPhone 17 Pro vs 16 Pro: कैमरा | iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro Camera

Apple ने इस साल कैमरे पर खास ध्यान दिया है. iPhone 16 Pro के 12MP सेल्फी सेंसर की तुलना में इस बार iPhone 17 Pro में Center Stage फीचर के साथ 18MP का फ्रंट कैमरा दिया है. 17 प्रो में रियर कैमरा सेटअप को भी बड़ा अपग्रेड मिला है. 16 Pro की तरह ही 17 प्रो के बैक कैमरे में भी ट्रिपल कैमरा दिया गया है. लेकिन इस बार 48MP के प्राइमरी और 48MP के अल्ट्रावाइड कैमरे के साथ 48MP का ही टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. जबकि 16 प्रो में 12MP का थर्ड टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. वहीं, 17 प्रो का ये नया कैमरा सेटअप यूजर को 4x और 8x ऑप्टिकल जूम ऑफर करेगा. जिसमें डिजिटल जूम 40x तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं, 16 प्रो में यूजर्स को 25x तक डिजिटल जूम के साथ 2x और 5x ऑप्टिकल जूम ऑपशन्स मिलते हैं.

वहीं, वीडियोग्राफी के लिए भी 17 प्रो में नए फीचर्स जोड़े गए हैं. जैसे ProRes RAW, Log 2 और Genlock सपोर्ट, जो प्रोफेशनल लेवल की रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे. इसके अलावा नया Dual Capture फीचर भी एड किया गया है. जिससे यूजर्स एक ही समय में फ्रंट और रियर कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.

iPhone 17 Pro vs 16 Pro: बैटरी | iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro Battery

इस बार 17 सीरीज में बैटरी परफॉर्मेंस में भी सुधार किया गया है. 16 प्रो की तुलना में 17 प्रो में 33 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और और 30 घंटे तक स्ट्रीम कंटेंट सपोर्ट मिलेगा. वहीं, 16 प्रो में 27 घंटे वीडियो प्लेबैक और 22 घंटे स्ट्रीम कंटेंट सपोर्ट मिलेगा. बता दें कि Apple कभी भी फोन की बैटरी परफॉर्मेंस को नहीं बताता है.

क्या iPhone 17 Pro खरीदना सही?

देखा जाए तो, 16 प्रो के मुकाबले 17 प्रो ज्यादा एडवांस है. डिजाइन से लेकर बेहतरीन परफॉर्मेंस, मजबूत डिस्प्ले, ब्राइटनेस, ज्यादा रैम, अपग्रेडेड कैमरा सब कुछ 17 प्रो में एडवांस है. ऐसे में अगर आप फोटो या वीडियोग्राफी शौकीन हैं या ज्यादा बेहतरीन परफॉर्मेंस चाहिए, तो फिर 17 प्रो आपके लिए परफेक्ट बैठ सकता है. हालांकि, इसकी कीमत 16 प्रो से ज्यादा है, जो इसे खरीदने में सबसे बड़ी दिक्कत बन सकती है. वहीं, अगर आप कम बजट और ज्यादा एडवांस फीचर्स नहीं चाहते हैं, तो फिर 16 प्रो आप खरीद सकते हैं.

iPhone Air Vs iPhone 17 Pro: स्लिम या प्रो-पावर, खरीदने से पहले जानिए दोनों में डिजाइन से लेकर फीचर्स में कितना है अंतर

iPhone 17 Air: ऐपल ने लॉन्च किया अब तक का सबसे पतला आईफोन, जानें फीचर्स और प्राइस

iPhone 17, 17 Pro, 17 Pro Max और 17 Air की भारत में इतनी है कीमत, जानिए कब शुरू होगी सेल

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel