16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ice Removing Tips From Freezer: बिना डिफ्रॉस्ट बटन दबाए फ्रीजर में जमी बर्फ को कैसे हटाएं? ये 5 आसान तरीके आएंगे काम

Ice Removing Tips From Freezer: फ्रीजर में बर्फ का पहाड़ जम जाना एक आम समस्या है. लेकिन दिक्कत तब और बढ़ जाती है जब फ्रीजर में डिफ्रॉस्ट बटन या ऑटो-डिफ्रॉस्ट फीचर नहीं होता है. लेकिन कुछ ऐसे आसान तरीके हैं जिनकी मदद से आप बिना डिफ्रॉस्ट बटन के भी जमी हुई बर्फ को हटा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

Ice Removing Tips From Freezer: अगर आपका फ्रीजर स्टोरेज की जगह किसी बर्फ की गुफा जैसा दिखने लगा है, तो आप अकेले नहीं हैं. फ्रीजर में बर्फ जमना एक आम समस्या है. इसकी वजह से ड्रॉर अटक जाते हैं, कूलिंग कम हो जाती है, खाना खराब हो सकता है और बिजली का बिल भी बढ़ जाता है. दिक्कत तब और बढ़ जाती है जब फ्रीजर में डिफ्रॉस्ट बटन या ऑटो-डिफ्रॉस्ट फीचर नहीं होता. लेकिन टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. कई ऐसे आसान और सेफ तरीके हैं, जिनसे आप बिना डिफ्रॉस्ट ऑप्शन के भी फ्रीजर की बर्फ हटा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कैसे.

फ्रीजर को बंद करें और अंदर का सामान निकाल लें

सबसे पहले सेफ्टी के लिए फ्रीजर का प्लग निकाल दें. यह सबसे जरूरी स्टेप है. उसके बाद खाने-पीने की सारी चीजें बाहर निकालकर किसी कूलर बैग या इंसुलेटेड बैग में रखें, ताकि बर्फ के पैक के साथ वे ठंडी बनी रहें जब तक आप बाकी काम करते हैं. फ्रिज को कम से कम 15-20 मिनट के लिए बंद ही रखें और उसका दरवाजा खोल कर रखें. दरवाजा खोल कर रखने का फायदा यह होगा होगा कि कमरे की गर्म हवा अंदर भेजेगा और बर्फ धीरे-धीरे गलने लगेगी.

गरम पानी से भाप बनाकर बर्फ पिघलाएं

यह तरीका सबसे आसान और सेफ है. बस पानी उबाल लें और उसे हीट-सेफ कटोरों में डाल दें. इन कटोरों को फ्रीजर के अंदर मोटे तौलिये पर रख दें. फ्रीजर का दरवाजा बंद कर दें और 10-15 मिनट तक भाप को काम करने दें. फिर खोलकर देखें, अगर बर्फ नरम हो रही है, तो आप आसानी से उसे उखाड़ कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Fridge Maintenance Tips: ये 5 छोटी-छोटी आदतें बढ़ा देंगी आपके फ्रिज की लाइफ, जानें देखभाल करने का सही तरीका

प्लास्टिक या लकड़ी के टूल से धीरे-धीरे स्क्रैप करें

बर्फ को हटाने के लिए कभी भी मेटल वाली चीजें यूज नहीं करनी चाहिए. इससे प्लास्टिक लाइनिंग टूट सकती है या कॉइल्स को नुकसान पहुंच सकता है. इसके बजाय प्लास्टिक का स्पैचुला, स्क्रैपर या लकड़ी का चम्मच इस्तेमाल करें और धीरे-धीरे जमी हुई बर्फ को हटाएं. ध्यान रहे कि अगर बर्फ न निकल रही हो तो जबरदस्ती न करें.

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें

अगर आपके पास हेयर ड्रायर है तो आपका इसका भी यूज कर सकते हैं. हेयर ड्रायर को मध्यम या कम हीट सेटिंग पर लगाएं और इसे बर्फ और पानी से सुरक्षित दूरी पर रखें. गर्म हवा को जमी हुई बर्फ के कठिन हिस्सों पर फोकस करें. जैसे ही बर्फ पिघले, उसे धीरे-धीरे स्क्रैप और हटाएं. ध्यान रखें कि ड्रायर को पानी के कॉन्टैक्ट में न आने दें.

बर्फ पर गुनगुने, गीले तौलिया रखें

मोटे तौलिए को गरम पानी में भिगोकर हल्का निचोड़ लें और इसे जमे हुए वाली बर्फ पर डाल दें. फ्रीजर को 5-10 मिनट के लिए बंद कर दें. गर्मी बर्फ को ढीला कर देगी, जिससे इसे धीरे-धीरे खुरचना आसान हो जाएगा. जरूरत पड़ने पर इस प्रोसेस को दोहराएं, खासकर मोटी बर्फ के लिए, लेकिन हमेशा अपने फ्रीजर के मैनुअल में दिए गए निर्देशों को चेक करें.

Ravi Shastri Pk 1
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

यह भी पढ़ें: Fridge Cleaning Tips: चमचमा उठेगा सालों पुराना फ्रिज, बस डीप क्लीनिंग करते समय रखें इन बातों का ध्यान

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel