How To Stop Amitabh Bachchan Cyber Crime Caller Tune: देशभर में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि कॉल से पहले साइबर क्राइम अवेयरनेस (Cyber Crime Awareness) कॉलर ट्यून (Caller Tune) चलाएं. इस ट्यून में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज में लोगों को अनजान कॉल, लिंक या OTP शेयर न करने की चेतावनी दी जाती है.
हालांकि, बार-बार यह ट्यून सुनना कई यूजर्स के लिए परेशानी का कारण बन गया है, खासकर इमरजेंसी कॉल्स के दौरान. अब राहत की खबर यह है कि आप इस कॉलर ट्यून को एक बटन दबाकर स्किप (Amitabh Bachchan Cyber Crime Caller Tune) कर सकते हैं. सोशल मीडिया में कुछ जानकार किस्म के लोग इस चीज से छुटकारा पाने की एक आसान ट्रिक शेयर कर रहे हैं.
मोबाइल फोन पर कॉल के दौरान कहीं आप भी तो नहीं करते यह गलती?
Railway Ticket Upgrade: स्लीपर के दाम में मिलेगा AC का मजा, फ्री में होगा टिकट अपग्रेड, जानें कैसे
Hot To Stop Amitabh Bachchan Cyber Crime Caller Tune?
तो ये है ट्रिक
जब कॉलर ट्यून शुरू हो, तो अपने फोन का कीपैड खोलें
कीपैड पर ‘1’ दबाएं
कॉलर ट्यून तुरंत स्किप हो जाएगी और कॉल रिंग होने लगेगी.
यह ट्रिक iPhone पर पूरी तरह काम करती है, जबकि कुछ एंड्रॉयड डिवाइसेज पर यह टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर पर निर्भर करता है.
फिलहाल इस कॉलर ट्यून को स्थायी रूप से बंद करने का विकल्प नहीं है, क्योंकि यह सरकार की साइबर सुरक्षा जागरूकता पहल का हिस्सा है.
अगर आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं, तो तुरंत 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें.
बारिश में भीग गया फोन? तो घबराएं नहीं बस तुरंत कर लें ये काम, बच जाएगा आपका कीमती मोबाइल