24.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway Ticket Upgrade: स्लीपर के दाम में मिलेगा AC का मजा, फ्री में होगा टिकट अपग्रेड, जानें कैसे

Railway Ticket Upgrade: भारतीय रेलवे ने स्लीपर क्लास यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है. अब स्लीपर टिकट पर बिना अतिरिक्त शुल्क दिए सेकंड एसी में मुफ्त अपग्रेड का फायदा मिल सकता है. जानिए IRCTC ऐप से टिकट बुक करने का तरीका, अपग्रेड की प्रक्रिया और इससे जुड़ी अहम बातें.

Railway Ticket Upgrade: भारत वासियों के लिए ट्रेन उनकी लाइफलाइन है. हर दिन लाखों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. देश के किसी भी कोने में जाना हो ट्रेन यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाती हैं. गर्मियों के मौसम जब सफर लंबा होता है तो हर कोई चाहता है कि उसे आरामदायक सीट मिले. ऐसे में सीट की सुविधा और कोच का माहौल बहुत अहम हो जाता है. इसी वजह से कई यात्री अधिक आराम के लिए AC कोच की टिकट लेना पसंद करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय रेलवे के पास एक ऐसी योजना भी है जिसमें बिना एक्स्ट्रा पैसा दिए आपकी सीट को उच्च श्रेणी में अपग्रेड किया जा सकता है? आज हम आपको इसी स्कीम से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं. आइए जानते हैं 

Railway Ticket Upgrade: क्या है रेलवे का टिकट अपग्रेड सिस्टम? 

अक्सर यात्री रेलवे की एक खास सुविधा से अनजान रहते हैं. यदि आप अपनी ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं तो आपको अपनी सामान्य टिकट को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपग्रेड कराने का मौका मिल सकता है. यह सुविधा केवल उन यात्रियों को मिलेगा जो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक करते हैं. आइए जानते हैं कि इस मुफ्त अपग्रेड सुविधा का लाभ कैसे लिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: IRCTC Aadhaar Link Process: 1 जुलाई से बदल रहे तत्काल टिकट बुकिंग के नियम, जानिए आईआरसीटीसी ऐप से कैसे लिंक होगा आधार

Railway Ticket Upgrade: कैसे करें अपने टिकट को अपग्रेड?

IRCTC पर टिकट बुक करते समय एक विकल्प दिया जाता है. इसमें आपसे पूछा जाता है कि क्या आप मुफ्त अपग्रेड के लिए इच्छुक हैं या नहीं. यदि आप ‘हां’ चुनते हैं तो आपके टिकट को ऊंची श्रेणी में अपग्रेड किए जाने की संभावना बढ़ जाती है.

उदाहरण के लिए, अगर आपने स्लीपर क्लास में टिकट बुक किया है और उसी ट्रेन में थर्ड एसी (3AC) में सीट खली हो तो आपका टिकट बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के थर्ड एसी में अपग्रेड किया जा सकता है. 

Railway Ticket Upgrade: जरूरी बातें 

आपका टिकट अपग्रेड होगा या नहीं यह पूरी तरह तय नहीं होता. रेलवे का ऑटोमैटिक सिस्टम चार्ट बनने के बाद उपलब्ध सीटों की जांच करता है. पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) द्वारा चार्ट तैयार होने के बाद ही खाली सीटों के आधार पर अपग्रेड किया जाता है. इसलिए अगली बार जब भी टिकट बुक करें तो इस विकल्प को जरूर चुनें क्या पता आपका सफर पहले से भी ज्यादा आरामदायक और दिलचस्प हो जाए.

यह भी पढ़ें: क्या आप भी Aadhaar अपडेट के लिए लगाते हैं सेंटर के चक्कर? अब घर बैठे हो जाएगा सारा काम, जानें कैसे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल को आप किस नजरिए से देखते हैं?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel