26 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्लू आधार कार्ड के लिए नहीं काटने होंगे सेंटर के चक्कर, घर पर आएंगे UIDAI अधिकारी, जानें कैसे

Blue Aadhaar Card: अब ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. UIDAI के अधिकारी खुद आपके घर आकर ब्लू आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी करेंगे. उससे पहल आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस.

Blue Aadhaar Card: भारत में आधार कार्ड आज हर व्यक्ति के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र बन चुका है. देश की बड़ी संख्या में लोगों के पास यह कार्ड मौजूद है. इस कार्ड की मदद से कई जरूरी काम जैसे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना, स्कूल में दाखिला, बैंकिंग सेवाएं या मोबाइल सिम लेना आदि किए जाते हैं. हालांकि, छोटे बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाना अभी भी कई परिवारों के लिए चुनौती बना हुआ है.

जो नवजात शिशु होते हैं या कम उम्र के बच्चें होते हैं उन्हें आधार सेंटर तक ले जाना आसान नहीं होता. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए UIDAI ने एक नई सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के तहत छोटे बच्चों का आधार बनवाने की प्रोसेस पहले से ज्यादा आसान हो गया है. अब इसके लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि UIDAI के अधिकारी खुद आपके घर आकर ब्लू आधार बनाने में मदद करेंगे. आइए विस्तार से जानते हैं इस पूरे प्रोसेस को.

क्या होता है ब्लू आधार कार्ड (Blue Aadhaar Card)?

क्या आप जानते हैं कि छोटे बच्चों के लिए भी आधार कार्ड बनता है. जी हां, छोटे बच्चों का आधार कार्ड को ब्लू आधार कार्ड के नाम से जाना जाता है. देश की लगभग 90 प्रतिशत आबादी के पास आधार कार्ड है और इसमें बच्चों का नाम भी शामिल है. ब्लू आधार कार्ड बच्चों का आधार होता है जो उनके माता-पिता के आधार से लिंक किया जाता है. इसे बनवाना बिल्कुल आसान है. इसके लिए आपको सेंटर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है क्योंकि UIDAI के प्रतिनिधि खुद आपके घर आकर इस आधार कार्ड को बनाएंगे.

ब्लू आधार कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई?

  • सबसे पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक  (India Post Payments Bank) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
  • होम पेज पर Service request के ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से आपको ‘IPPB Customers’ वाला ऑप्शन चुनना होगा. 
  • इसके बाद आपको कई अन्य ऑप्शन नजर आएंगे जिनमें से आपको Child Aadhar Enrollment चुनना है
  • चुनते ही नीचे एक फॉर्म दिखाई देगा जिसमें बच्चे का नाम, पता, मोबाइल नंबर और नजदीकी पोस्ट ऑफिस की जानकारी भरना होगा. 
  • फॉर्म सबमिट करने के लगभग 10 दिनों के भीतर पोस्ट ऑफिस की टीम आपके घर आएगी और आपके बच्चे का आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी करेगी.

आपका Aadhaar Card असली है या नकली? मुसीबत में पड़ने से पहले जान लें कैसे करें चेक

PM Kisan Yojana: 18 जुलाई को आएंगे पीएम किसान की 20वीं किस्त? जानें कैसे करें लिस्ट में अपना नाम चेक

FREE राशन हो जाएगा बंद! बिना देर किए कर लें e-KYC, घर बैठे मोबाइल से करने का जानें तरीका

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

विराट कोहली और रोहित शर्मा

क्या आपको लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट से अभी संन्यास लेना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel