21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गूगल Gemini के Nano Banana फीचर ने मचाया धमाल, वायरल हो रही तस्वीरें

Google Gemini के नए Nano Banana फीचर ने इमेज एडिटिंग को नई ऊंचाई दी है. जानिए कैसे सिर्फ टेक्स्ट से बन रही हैं शानदार तस्वीरें और कैसे आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं

टेक्नोलॉजी और क्रिएटिविटी का मेल

गूगल ने अपनी Gemini ऐप में एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. ‘Nano Banana’ नामक यह इमेज एडिटिंग टूल न सिर्फ एडवांस्ड है, बल्कि यूजर्स को टेक्स्ट के जरिए अपनी तस्वीरों को मनचाहे अंदाज में बदलने की सुविधा देता है. Gemini 2.5 Flash Image टूल के तहत आए इस फीचर ने लॉन्च होते ही करोड़ों यूजर्स को आकर्षित किया है.

क्या है Nano Banana फीचर?

Nano Banana एक कोडनेम है जो Google Gemini के नए इमेज एडिटिंग मॉडल को दिया गया है. इसकी खासियत यह है कि यूजर केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर अपनी फोटो में कपड़े, बैकग्राउंड, मूड और लोकेशन तक बदल सकते हैं.

  • यह फीचर रियलिस्टिक आउटपुट देता है
  • एडिटिंग के बाद भी चेहरे की पहचान बनी रहती है
  • एक ही फोटो को कई स्टाइल्स में बदला जा सकता है
  • बारीक एडिट्स भी संभव हैं
Image 122
Google gemini के nano banana फीचर ने मचाया धमाल

सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड

लोग इस फीचर का इस्तेमाल करके अपनी पुरानी और नई तस्वीरों को एकदम नए अंदाज में पेश कर रहे हैं.

  • एक ही फोटो को एक्शन फिगर में बदलना
  • 90s शो Seinfeld के कैरेक्टर्स के साथ खुद को दिखाना
  • PVC मॉडल के रूप में खुद को प्रस्तुत करना इन सबने सोशल मीडिया पर एक नया क्रिएटिव ट्रेंड शुरू कर दिया है.

कैसे करें इस्तेमाल?

Gemini ऐप पर Nano Banana फीचर का इस्तेमाल बेहद आसान है.

  1. ऐप खोलें और अपनी फोटो अपलोड करें
  2. टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखें जिसमें सब्जेक्ट, स्टाइल, लोकेशन और एक्शन क्लियर हो
  3. Gemini आपकी फोटो को उसी अनुरूप एडिट कर देगा

प्रॉम्प्ट सैंपल:

  • “Take this photo of me and turn me into a collectible figurine inside a toy box…”
  • “Create a realistic image of me sitting with Jerry, Elaine, George, and Kramer…”
  • “Using the nano-banana model, create a 1/7 scale commercialised figurine…”

यूजर ग्रोथ और गूगल का बयान

गूगल के VP Josh Woodward ने बताया कि इस फीचर के लॉन्च के बाद Gemini ऐप पर 10 मिलियन से ज्यादा नए यूजर्स जुड़े हैं. 200 मिलियन से अधिक इमेज एडिटिंग ऑपरेशन्स पूरे हो चुके हैं. गूगल ने इसे “टॉप रेटेड इमेज एडिटिंग मॉडल” बताया है.

AI का नया चेहरा

Nano Banana फीचर ने यह साबित कर दिया है कि AI अब सिर्फ टेक्निकल टूल नहीं, बल्कि क्रिएटिविटी का साथी बन चुका है. अगर आप भी अपनी तस्वीरों को एक नया रूप देना चाहते हैं, तो Gemini ऐप का यह फीचर आपके लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है.

Dead Internet Theory: क्या इंटरनेट अब इंसानों का नहीं रहा? क्या है डेड इंटरनेट थ्योरी?

Apple पर दर्ज हो गया कॉपीराइट केस, AI मॉडल का है मामला

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel