10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OnePlus 15R Launch: 7400mAh बैटरी और Snapdragon चिप वाले मॉडल की जानिए कीमत

OnePlus 15R Launch: वनपल्स ने भारत में वनपल्स 15R लॉन्च कर दिया है. इसमें 7400mAh बैटरी के साथ पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, कंपनी ने वनपल्स 15R के साथ OnePlus Pad Go 2 भी लॉन्च कर दिया है. जानिए दोनों मॉडल्स की कीमत और फीचर्स के बारे में.

OnePlus 15R Launch: OnePlus लवर्स का इंतजार आज फाइनली खत्म हो गया है. चाइनीज टेक कंपनी वनपल्स ने आज अपने R सीरीज का दमदार मॉडल OnePlus 15R भारत में लॉन्च कर दिया है. OnePlus 15R कंपनी के R सीरीज का पहला मॉडल है, जिसमें Qualcomm का लेटेस्ट और पावरफुल Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है. यह कंपनी का मिड रेंज स्मार्टफोन है, जो OnePlus 13R का अपग्रेडेड वर्जन है. वहीं, वनपल्स 15R के साथ कंपनी ने अपना नया एंड्रॉयड टैबलेट OnePlus Pad Go 2 भी लॉन्च किया है. यह कंपनी का पहला टैबलेट है जिसमें Stylo (स्टाइलस) सपोर्ट दिया गया है, जिसे खासतौर पर स्टूडेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. आइए जानते हैं इन दोनों मॉडल्स की कीमत और फीचर्स.

OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 की कीमत

वनपल्स के ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा कंपनी ने अपने नये मॉडल्स को ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Amazon पर लॉन्च किया है. OnePlus 15R को 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. कीमत कि बात करें, तो बेस वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 52,999 रुपये है. मॉडल की सेल 21 दिसंबर से शुरू होगी. हालांकि, इसकी प्री-बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है. आप सिर्फ 999 रुपये में इस मॉडल की बुकिंग कर सकते हैं. सबसे खास बात तो यह है कि प्री-बुकिंग करने पर Axis और HDFC क्रेडिट कार्ड पर 3000 रुपये का डिस्काउंट और 2,299 रुपये का Nord Buds 3 फ्री मिल रहा है.

Image 214
Oneplus 15r की कीमत

वहीं, OnePlus Pad Go 2 भी दो वेरिएंट्स 8GB+128GB और 8GB+256GB में लॉन्च हुआ है. बेस वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है, जबकि इसका Stylo 3,999 रुपये में मिलेगा. यह Lavender Drift और Shadow Black कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है. इसकी सेल कल 18 दिसंबर से ही शुरू हो जाएगी. ग्राहक इसे ऑफिशियल साइट के अलावा Amazon से खरीद सकेंगे.

Image 215
Oneplus pad go 2 की कीमत

OnePlus 15R: डिजाइन

OnePlus 15R तीन कलर ऑप्शन Mint Breeze, Charcoal Black और Electric Violet में लॉन्च हुआ है. वहीं, Electric Violet वेरिएंट भारत के लिए एक्सक्लूसिव है और इसे Ace Edition के नाम से बेचा जाएगा. डिजाइन की बात करें, तो Electric Violet वेरिएंट में फाइबरग्लास बैक पैनल दिया गया है, जबकि बाकी दोनों कलर ऑप्शन में स्टैंडर्ड ग्लास बैक मिलता है. डिजाइन लैंग्वेज के मामले में OnePlus 15R, फ्लैगशिप मॉडल OnePlus 15 को ही फॉलो करता है. फोन के पीछे वर्टिकली स्टैक्ड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके साथ स्क्वीक्ल (Squircle) शेप कैमरा बंप बाहर की ओर निकला हुआ है. ड्यूरेबिलिटी के लिहाज से फोन को IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग मिली है, यानी यह पानी और धूल से काफी हद तक सुरक्षित रहेगा.

OnePlus 15R: स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: OnePlus 15R में 165 Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.8 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही डिस्प्ले TÜV Rheinland Intelligent Eye Care 5.0 सर्टिफाइड है. इसके अलावा, मॉडल में Plus Mind AI फीचर और एक Plus Key भी मिलेगा, जिससे स्क्रीन पर दिख रहे किसी भी कंटेंट को यूजर्स AI मेमोरी में सेव कर सकते हैं.

कैमरा: OnePlus 15R के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी और 8MP का सेकेंडरी कैमरा है, जो फ्लैगशिप OnePlus 15 की तरह ही DetailMax Engine के साथ आता है. रियर कैमरा 4K 120fps वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसमें ऑटोफोकस सपोर्ट मिलता है. खास बात यह है कि R-सीरीज में पहली बार 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर: मॉडल में Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है, Android 16 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करेगा. पावरफुल प्रोसेसर के साथ OnePlus 15R में डेडिकेटेड Wi-Fi चिप और डेडिकेटेड टच रिस्पॉन्स चिप भी दी गई है, जिससे कनेक्टिविटी और टच परफॉर्मेंस और बेहतर हो जाती है. इसके अलावा, फोन में एडवांस्ड AI फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनमें AI Playlab, Mind Space और Google Gemini का इंटीग्रेशन शामिल है.

बैटरी: मॉडल में 7,400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो अब तक किसी भी OnePlus स्मार्टफोन में मिलने वाली सबसे बड़ी बैटरी है. यह 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

OnePlus Pad Go 2: स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Pad Go 2, कंपनी के Pad Go का अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें 12.1 इंच बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 7:5 आस्पेक्ट रेशियो और 284 PPI पिक्सल डेंसिटी मिलेगी. यह टैबलेट MediaTek Dimensity 7300-Ultra ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. बैटरी कि बात करें, तो इसमें 10,050mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी के मुताबिक, OnePlus Pad Go 2 में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. यानी यह टैबलेट अपने चार्जिंग केबल के जरिए अन्य डिवाइसेज को भी चार्ज कर सकता है.

यह भी पढ़ें: Best Compact Phones 2025: वजन में हल्के और साइज में छोटे, पॉकेट में आराम से आ जाते हैं ये कॉम्पैक्ट फोन्स, देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें: OnePlus 15 Review: शानदार परफॉर्मेंस, दमदार बैटरी… लेकिन क्या यह 2025 का असली फ्लैगशिप है?

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel