21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल चुनाव से पहले 1.36 करोड़ मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलायेगा चुनाव आयोग

SIR Bengal: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले 1.36 करोड़ मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलाया जायेगा. ये वो लोग हैं, जिन्होंने एसआईआर प्रक्रिया के दौरान कुछ संदिग्ध जानकारी दी है. सीईओ बंगाल ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश सुनवाई में उपस्थित नहीं हो पाता है, तो उस पर निश्चित रूप से विचार किया जायेगा. अग्रवाल ने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान इन मतदाताओं के नाम चिह्नित किये गये थे.

SIR Bengal : पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत लगभग 1.36 करोड़ मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलाया जायेगा. निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि राज्य ने निर्धारित समय सीमा के भीतर एसआईआर की प्रक्रिया पूरी कर ली है.

सीईओ बंगाल मनोज अग्रवाल बोले- समय पर पूरा किया काम

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा है कि बड़े राज्यों में हमने समय पर काम पूरा कर लिया. अन्य राज्यों ने अधिक समय मांगा है. उन्होंने कहा कि लगभग एक करोड़ 36 लाख मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलाया जायेगा. हालांकि, यह संख्या कम हो सकती है.

एसआईआर के दौरान चिह्नित किये गये थे मतदाता

पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश सुनवाई में उपस्थित नहीं हो पाता है, तो उस पर निश्चित रूप से विचार किया जायेगा. अग्रवाल ने कहा कि एसआईआर की प्रक्रिया के दौरान इन मतदाताओं के नाम चिह्नित किये गये थे.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

SIR Bengal: मसौदा मतदाता सूची से 58 लाख लोगों के नाम हटाये गये

मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने एसआईआर के बाद पश्चिम बंगाल की मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित की थी. इसमें मृत्यु और पलायन सहित विभिन्न कारणों से अपने घर पर नहीं मिले 58 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिये गये. वर्ष 2026 के बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले जिलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में मतदाता सूची को फिर से तैयार किया गया.

Sir Second Phase Important Dates 5
बंगाल चुनाव से पहले 1. 36 करोड़ मतदाताओं को सुनवाई के लिए बुलायेगा चुनाव आयोग 3

1.36 लाख मतदाताओं की जानकारी लग रही संदिग्ध

अग्रवाल ने कहा कि बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) सुनवाई के लिए नोटिस देने उसी तरह घर-घर जायेंगे, जैसा उन्होंने एसआईआर प्रक्रिया को पूरा करने से पहले किया था. ड्राफ्ट रोल के मुताबित, एक करोड़ 36 लाख मतदाताओं ने गणना प्रपत्र में जो तथ्य दिये थे, उसे आयोग संदेह की दृष्टि से देख रहा है. ऐसे वोटरों को ही सुनवाई के लिए बुलाया जायेगा. इसकी संख्या कम भी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल में गायब हो गये 58 लाख मतदाता! चुनाव से पहले जारी हुई मसौदा सूची

बंगाल में सबसे ज्यादा 74,553 वोटर के नाम चौरंगी में कटे, ममता बनर्जी के विधानसभा में 44,787

SIR Bengal : ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र से हटाए गए 44 हजार से ज्यादा नाम, बढ़ सकती है टेंशन

चाहे वे मेरा गला काट दें…, मुर्शिदाबाद में एनआरसी और डिटेंशन सेंटर पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel