22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज Google Doodle बोल रहा गणित की भाषा, क्रिएटिव तरीके से कर रहा Quadratic Equation को सेलिब्रेट

Google Doodle: आज 12 नवंबर के डूडल में Google शब्द को बड़े ही क्रिएटिव अंदाज में मैथ्स फॉर्मूले और Equation के साथ सजाया गया है. Google शब्द के बीच में मैथ्स का फेमस इक्वेशन ax² + bx + c = 0 दिखाई दे रहा है. इस इक्वेशन के चारों ओर गूगल ने ऐसे एनिमेटेड एलिमेंट्स को जोड़ा है, जो मैथ्स को बड़े ही खूबसूरती से पेश कर रहे हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल्स में.

Google Doodle: आज जब आपने सुबह-सुबह अपना Google होमपेज ओपन किया होगा, तो आपको आज का गूगल थोड़ा अलग दिखा होगा. हम बात कर रहे हैं Google Doodle की. हर दिन की तरह सिंपल सा गूगल आज बदला-बदला है, रंग से लेकर लोगो तक कुछ अलग ही अंदाज में Google झिलमिलाता नजर आ रहा है. आज के एनिमेटेड डूडल को देख कर आप यही सोच रहे होंगे, कि आज का गूगल होमपेज क्लासरूम क्यों बना हुआ है? आपको बता दें, आज के गूगल डूडल में “Quadratic Equation” यानी द्विघात समीकरण दिखाया गया है. Google आज अपने होमपेज पर मैथ्स यानी गणित की उस बुनियादी लेकिन शक्तिशाली कॉन्सेप्ट को सम्मान दे रहा है, जिसने साइंस, इंजीनियरिंग और दैनिक जीवन के कई रहस्यों को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई है. आइए जानते हैं डिटेल्स में.

क्या दिख रहा आज के Google Doodle में?

आज 12 नवंबर के डूडल में Google शब्द को बड़े ही क्रिएटिव अंदाज में मैथ्स फॉर्मूले और Equation के साथ सजाया गया है. Google शब्द के बीच में मैथ्स का फेमस इक्वेशन ax² + bx + c = 0 दिखाई दे रहा है. इस इक्वेशन के चारों ओर गूगल ने ऐसे एनिमेटेड एलिमेंट्स को जोड़ा है, जो मैथ्स को बड़े ही खूबसूरती से पेश कर रहे हैं. जैसे ग्राफ की परवलयाकार रेखा (parabola), नंबर और चर (variables) जो इक्वेशन को सॉल्व करने के प्रोसेस को दिखा रहे हैं. साथ ही किताबों में जिस तरह से इक्वेशन का इस्तेमाल खेलों में गति को समझाने के लिए भी किया जाता है, गूगल ने अपने डूडल में भी ऐसा ही कुछ आर्ट दिखाया है. डूडल मेकर्स ने “Google” शब्द के तीसरे लेटर O को एक बास्केटबॉल की तरह दिखाया है, जिसे चौथा लेटर g और लास्ट लेटर e किक मार रहे हैं.

आज ही क्यों दिखा यह Doodle?

Google ने इस डूडल को खास एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए पेश किया है. क्योंकि, अक्टूबर और नवंबर के आसपास, दुनिया भर में कई एजुकेशन सिस्टम्स अपने सिलेबस में Quadratic Equation को शामिल करती हैं. ऐसे में खास मैथ्स पर बेस्ड डूडल के जरिए Google स्टूडेंट्स और टीचर्स को यह याद दिलाना चाह रहा है, कि मैथ्स इंटरैक्टिव और मजेदार हो सकता है. मैथ्स कोई डरने की चीज नहीं, बल्कि यह समझने की एक कला है.

यह भी पढ़ें: Google Nano Banana 2: गूगल का इमेज जेनरेशन टूल हो रहा और एडवांस्ड, इस बार ज्यादा होगा एक्यूरेट

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स को बड़ा फायदा: Google Gemini AI Pro की 18 महीने वाली फ्री सब्सक्रिप्शन अब सबके लिए LIVE

यह भी पढ़ें: Google Maps में आया Gemini AI, अब बस बोलने पर तुरंत मिलेगी रास्ते और आसपास की पूरी जानकारी

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel