Google Nano Banana 2: सोशल मीडिया पर Google Gemini के Nano Banana Feature ने काफी धमाल मचाया है. रेट्रो लुक से लेकर बचपन की तस्वीरों के साथ हाथ मिलाना और भी बहुत कुछ, जेमिनी के नैनो बनाना फीचर्स से यूजर्स ने अपनी कई तरह तस्वीरें जेनरेट की हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है, कि Google अपने एडवांस्ड AI इमेज जेनरेटर को अपग्रेड देने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने एक्सपेरिमेंटल इमेज मॉडल नैनो बनाना फीचर का अगला वर्जन Nano Banana 2 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो जेमिनी ऐप का हिस्सा है. हाल ही में एक्स प्लेटफॉर्म पर इस फीचर का एक प्रिव्यू शेयर किया गया था, जिससे साफ है कि Google अब AI-बेस्ड विज़ुअल क्रिएशन टेक्नोलॉजी को अगले स्तर पर ले जाने की दिशा में गंभीर कदम उठा रहा है.
Google Nano Banana 2: लॉन्च टाइमलाइन
Testing Catalog की रिपोर्ट के अनुसार, Google Nano Banana 2 का अपग्रेडेड वर्जन इसी हफ्ते लॉन्च हो सकता है. हालांकि, यह अभी कंफर्म नहीं है कि Nano Banana 2 को कौन-सा बेस मॉडल पावर दे रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Nano Banana 2 या तो Google Gemini 2.5 Flash पर बेस्ड हो सकता है, या फिर आने वाले Gemini 3.0 Pro मॉडल से इंस्पायर्ड हो सकता है. खास बात यह है कि, इस नये मॉडल को Gempix 2 के नाम से भी जाना जाता है.
Google Nano Banana 2: फीचर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, Nano Banana 2 अब कैमरा एंगल, व्यू पॉइंट और इमेज की एक्यूरेसी पर पहले से कहीं बेहतर कंट्रोल यूजर्स को देगा. खासकर कलर्स और लाइट्स के मामले में यह मॉडल पहले से ज्यादा रियलिस्टिक और एग्जैक्ट रिजल्ट्स देने में कैपेबल होगा. सबसे खास बात यह है कि इस नये वर्जन में यूजर्स इमेज के अंदर टेक्स्ट को एडिट भी कर पाएंगे और वो भी बिना तस्वीर के बाकी हिस्से को खराब किए. साथ ही यह नया मॉडल ट्रेडिशनल AI की तरह एक बार में पूरी इमेज जेनरेट नहीं करता, बल्कि एक मल्टी-स्टेप वर्कफ्लो अपनाता है. यानी कि यह पहले इमेज की प्लानिंग बनाता है, फिर उसमें संभावित गलतियों को एनालाइज करता है और उसके बाद खुद से सुधार कर रिफाइंड इमेज तैयार करता है.
आसान शब्दों में कहें, तो Nano Banana 2 सिर्फ ज्यादा शार्प या क्लियर इमेज बनाने के लिए नहीं है, बल्कि यह इमेज को और स्मार्ट तरीके से बनाने के लिए तैयार किया गया है. Google ने इसमें क्रिएटिविटी और सेल्फ-अवेयरनेस का ऐसा कॉम्बिनेशन जोड़ा है, जिससे AI द्वारा बनाई गई तस्वीरें अब मशीन जैसी नहीं, बल्कि मानव जैसी कला और समझ से भरी हुई महसूस होंगी.
Nano Banana 2 क्या है?
Nano Banana 2, जेमिनी का एक एडवांस्ड AI इमेज जेनरेटर मॉडल है. यह Google के पहले एक्सपेरिमेंटल मॉडल Nano Banana का अपग्रेडेड वर्जन है, जो अब और भी स्मार्ट, रियलिस्टिक और क्रिएटिव इमेज बनाने में सक्षम है.
Nano Banana 2 कब लॉन्च होगा?
Testing Catalog की रिपोर्ट के मुताबिक, Nano Banana 2 का लॉन्च इसी हफ्ते हो सकता है. हालांकि, कंपनी ने अभी लॉन्च डेट को लेकर कोई भी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है.
Nano Banana 2 पिछले वर्जन से कैसे अलग है?
पहले वर्जन की तुलना में Nano Banana 2 अब एक ही बार में इमेज जेनरेट नहीं करता. अब यह पहले प्रॉम्प्ट के अनुसार इमेज बनाने की प्लानिंग करता है और फिर उसमें खुद से गलती ढूंढकर सुधार भी करता है और लास्ट में रिफाइंड और परफेक्ट रिजल्ट तैयार करता है. यानी यह अब सिर्फ AI टूल नहीं, बल्कि खुद का “आर्ट डायरेक्टर” बन गया है.
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स को बड़ा फायदा: Google Gemini AI Pro की 18 महीने वाली फ्री सब्सक्रिप्शन अब सबके लिए LIVE
यह भी पढ़ें: Google Maps में आया Gemini AI, अब बस बोलने पर तुरंत मिलेगी रास्ते और आसपास की पूरी जानकारी

