Google Maps AI Gemini Update: Google ने अपने पॉपुलर ऐप Google Maps में एक और बड़ा AI अपडेट जारी किया है. जिससे अब ये ऐप नेविगेशन के साथ-साथ आपकी पूरी ट्रैवलिंग एक्सपीरियंस को और भी स्मार्ट और इंटरैक्टिव बनाने पर फोकस कर रहा है. दरअसल, Google अपने AI Gemini असिस्टेंट को गूगल मैप के साथ इंटीग्रेट कर रहा है. जिससे नया AI-पावर्ड अपडेट मैप आपके राइडिंग, ड्राइविंग, घूमने-फिरने और बिजनेस डिस्कवरी को आसान बनाएगा. आइए जानते हैं Google Maps में एड किए गए 4 फीचर्स के बारे में डिटेल्स में.
रोड पर स्मार्ट असिस्टेंस
गूगल मैप में अब जेमिनी के एड हो जाने से, ड्राइविंग के दौरान अब आप ऐप से बिल्कुल सामान्य तरीके से बात कर सकते हैं. ये नया स्मार्ट असिस्टेंट सिर्फ “पास में पेट्रोल पंप” जैसी बेसिक कमांड ही नहीं, बल्कि ज्यादा हार्ड और मल्टी-स्टेप सवालों को भी आसानी से समझ सकता है. उदाहरण के लिए, आप गूगल मैप से कह सकते हैं ‘ऐसा वेजिटेरियन रेस्टोरेंट ढूंढो जो 2-3 km के रेंज में हो, ज्यादा भीड़ न हो और पास में पार्किंग भी मिले.’ बता दें कि यह नया फीचर Google Maps को और भी स्मार्ट बनाता है, क्योंकि अब यह Google के दूसरे ऐप्स से भी जुड़ गया है. ऐसे में डायरेक्शन के साथ-साथ जेमिनी को अपने ट्रिप से जुड़ा कोई रिमाइंडर या कैलेंडर में एक ईवेंट एड करने के लिए भी कह सकते हैं. जिससे आप ट्रिप की प्लानिंग और मल्टीटास्किंग दोनों काम बिना हाथ लगाए सिर्फ बोलकर कर करवा सकते हैं. इतना ही नहीं, जेमिनी यूजर्स को रोड से जुड़ी समस्याओं को रिपोर्ट करने में भी मदद कर सकता है. जैसा की मान लीजिए आपने एक एक्सीडेंट देखा या सड़क पर पानी भरा हुआ है, तो आपकी बात ऑटोमेटिकली Google Maps पर रियल-टाइम ट्रैफिक अलर्ट के रूप में बदल जाएगी. ऐसे में इसका फायदा अन्य यूज़र्स को भी मिलेगा. यानी की अब Google Maps सिर्फ बताएगा ही नहीं, बल्कि आपकी मदद से दूसरों को भी रास्ते की सही जानकारी देगा.
लैंडमार्क के आधार पर नेविगेशन
अब Google Maps आपको सिर्फ मीटर या सिग्नल के आधार पर नहीं, बल्कि आसपास के लैंडमार्क्स के आधार पर भी डायरेक्शन बताएगा. जैसे कि अब Google Maps 500 मीटर में दाएं मुड़ें की जगह रेस्टोरेंट के बाद दाएं मुड़ें कहेगा. साथ ही मैप पर ट्रैफिक लाइट्स और स्टॉप साइन के अलावा अब रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप या फेमस बिल्डिंग्स भी दिखेंगी. ये जानकारी वॉइस नेविगेशन में भी शामिल होगी, इसलिए बिना स्क्रीन देखे भी आप सही टर्न ले पाएंगे. दरअसल, Gemini स्ट्रीट व्यू की इमेज देखकर यह पहचानता है कि कौन-सी जगह अभी भी मौजूद है और क्या नया है, ताकि आपको सही और अपडेटेड लैंडमार्क्स मिलें. इससे आपको खासकर भारी ट्रैफिक या जटिल मोड़ों पर रास्ता समझने में आसानी होगी.
रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट्स
पहले Google Maps सिर्फ मैप पर छोटी-सी नोटिफिकेशन या आइकन दिखाकर ट्रैफिक जाम या एक्सीडेंट की जानकारी देता था. लेकिन अब Gemini AI के आने के बाद, Maps आपको पहले से ही आगे के ट्रैफिक जाम, एक्सीडेंट या सड़क ब्लॉकेज के बारे में अलर्ट करेगा. हालांकि, सबसे पहले ये फीचर US में Android यूजर्स के लिए लॉन्च हो रहा है.
इंटरएक्टिव लोकेशन प्रीव्यू
अब आप जब भी Maps पर किसी लोकेशन पर टैप करेंगे, तो आप सीधे Gemini से चैट करके उसके बारे में पूछ सकते हैं. जैसे कि आप पूछ सकते हैं, ‘ये जगह किस लिए जाना जाता है? या ये रेस्टोरेंट क्यों फेमस है?’ Gemini आपको रिव्यू, वेबसाइट और Google Maps लिस्टिंग्स के आधार पर जल्द और सटीक जानकारी देगा, वो भी ऐप को लीव किए.
कब और कहां मिलेगा यह अपडेट?
गूगल मैप में AI वाले फीचर्स धीरे-धीरे Android और iOS दोनों पर रोलआउट हो रहे हैं. इसके बाद यह Android Auto में भी सपोर्ट करेगा, जिससे कार में भी ये फीचर्स उपलब्ध होंगे.
Google Maps में Gemini AI फीचर क्या है?
Gemini AI एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर है जो Google Maps को और स्मार्ट बनाता है. इससे आप सिर्फ बोलकर ही रास्ते, रेस्टोरेंट्स, ट्रैफिक, लैंडमार्क आदि से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं.
क्या Gemini AI सिर्फ अंग्रेजी में ही कमांड समझता है?
Google Maps में धीरे-धीरे कई भाषाओं का सपोर्ट एड किया जा रहा है. फिलहाल यह फीचर ज्यादातर अंग्रेजी में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही हिन्दी और अन्य भाषाओं में भी सपोर्ट मिल सकता है.
क्या गूगल मैप में Gemini AI का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होगी?
हां, Gemini AI फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है. क्योंकि यह रियल-टाइम डेटा और ऑनलाइन सर्विसेज पर काम करता है.
यह भी पढ़ें: Google Maps अब आपकी कार में रोड को लाइव स्कैन करके बताएगा कब बदलनी है लेन
यह भी पढ़ें: बिना टेंशन के कटेगा लंबा सफर, गूगल मैप्स पर आने वाला है बैटरी बचाने वाला फीचर, जानें कैसे करेगा काम

