Google Maps अपने नैविगेशन एक्सपीरिएंस को एक नये टेक लेवल पर ले जा रहा है. कम्पनी ने ऐसा फीचर तैयार किया है जो आपकी कार की कैमरा फीड देखकर रियल टाइम में बताएगा कि किस समय कौनसी लेन बदलनी है. यह नया लाइव लेन गाइडेंस (Google Maps Live Lane Guidance) फीचर सिर्फ उन गाड़ियों में काम करेगा, जिनमें Google Built-in सिस्टम मौजूद है.
एआई + कैमरा मिलकर बनायेंगे और ज्यादा सटीक नैविगेशन
Google के मुताबिक यह फीचर वाहन में मौजूद फ्रंट फेसिंग कैमरा से लेन मार्किंग्स और रोड साइन पढ़ेगा. एआई उस लाइव वीडियो फीड को एनालाइज करेगा और Google Maps नैविगेशन के साथ रियल टाइम में जोड़कर सही मोमेंट पर लेन शिफ्ट प्रॉम्प्ट देगा. कम्पनी का कहना है कि इससे हाइवे पर आखिरी पल में गलत लेन में फंसने वाली पुरानी समस्या काफी कम हो जाएगी. इसमें अलर्ट्स विज़ुअल और ऑडियो, दोनों तरीकों में मिलेंगे. यह सुविधा स्मार्टफोन वाले Google Maps ऐप में उपलब्ध नहीं होगी, क्योंकि इसके लिए कार इंटीग्रेटेड सेंसर्स और हार्डवेयर लेवल प्रोसेसिंग जरूरी है.
Google Maps Live Lane Guidance: सबसे पहले कहां आयेगा फीचर?
Google ने बताया कि शुरुआत Polestar 4 से होगी. पहला रोलआउट United States और Sweden में लॉन्च किया जा रहा है. इसके बाद अन्य देशों और अन्य ऑटोमेकर ब्रान्ड्स के वाहनों में भी यह फीचर चरणबद्ध तरीके से एक्सपैंड होगा. Google Maps पर हर महीने 2 बिलियन से ज्यादा यूजर्स नैविगेशन इस्तेमाल करते हैं. कम्पनी अब नैविगेशन + वाहन हार्डवेयर इंटीग्रेशन वाली ऑटो-टेक दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है.
भारत में कब आ रहा? (Google Maps Live Lane Guidance)
भारत लॉन्च टाइमलाइन अभी घोषित नहीं की गई है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि प्रीमियम ईवी एडॉप्शन बढ़ने के साथ यह फीचर भारत के लिए भी भविष्य में विस्तार की मजबूत संभावना वाला केस बन सकता है.
बिना टेंशन के कटेगा लंबा सफर, गूगल मैप्स पर आने वाला है बैटरी बचाने वाला फीचर, जानें कैसे करेगा काम
Google Maps गुपचुप तरीके से ट्रैक कर रहा आपकी हर लोकेशन, फौरन बंद करें ये सेटिंग्स

