14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना टेंशन के कटेगा लंबा सफर, गूगल मैप्स पर आने वाला है बैटरी बचाने वाला फीचर, जानें कैसे करेगा काम

Google Maps Power Saving Mode: जब भी आप गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो नेविगेशन के समय लगातार GPS चलने और स्क्रीन ऑन रहने से फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए, गूगल अब जल्द ही मैप्स में एक नया बैटरी बचाने वाला फीचर जोड़ सकता है.

Google Maps Power Saving Mode: अगर आपसे पूछ लिया जाए कि मुंबई से दिल्ली के बीच कितनी दूरी है तो शायद आप भी तुरंत अपने फोन में Google Maps खोल कर सर्च करेंगे. ऐसा इसलिए क्यूंकि Google Maps ही वो नेविगेशन ऐप है जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. यह ऐप काफी यूजर फ्रेंडली है. इसी बीच, Android Authority की एक रिपोर्ट ने ध्यान खींचा है, जिसमें कहा गया है कि Google Maps में जल्द ही एक नया पावर-सेविंग मोड आ सकता है.

ये फीचर एंड्रॉयड डिवाइसेज पर काम करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है जिससे यूजर्स लंबी ड्राइव या रोड ट्रिप के दौरान नेविगेशन करते समय फोन की बैटरी को जल्दी खत्म होने से बचा सकें. आइए आपको डिटेल में बताते हैं इस फीचर के बारे में.

क्या है Power Saving Mode?

इसकी जानकारी तब मिली जब गूगल मैप्स के बीटा वर्जन की APK फाइल का टियरडाउन किया गया. उस कोड में इस नए फीचर के शुरुआती निशान मिले हैं. यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट में है.

कैसे काम करेगा Power Saving Mode?

रिपोर्ट के मुताबिक, इस मोड को ऑन करने पर स्क्रीन पर दिखने वाले डिटेल्स कम हो जाएंगे और ग्राफिक्स की क्वालिटी भी थोड़ी घट सकती है. इसका मकसद सिर्फ इतना रहेगा कि टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन स्मूथ तरीके से काम करता रहे. गूगल इसमें एक टच बटन भी दे सकता है जिससे यूजर्स आसानी से इस फीचर को ऑन कर सकें, साथ ही बैटरी बचाने के लिए स्क्रीन को ब्लैक एंड व्हाइट (मोनोक्रोम) मोड में भी बदला जा सके.

अभी कैसे काम करता है Google Maps?

अभी के समय में गूगल मैप्स नेविगेशन के दौरान फोन की बैटरी काफी तेजी से खत्म होती है, क्योंकि इसमें लगातार GPS ट्रैकिंग, लाइव अपडेट्स और हमेशा ऑन रहने वाली स्क्रीन जैसे फीचर चलते रहते हैं. बताया जा रहा है कि नया फीचर आने के बाद फोन की बैटरी लाइफ कम से कम एक घंटे तक बचाई जा सकेगी. यह आपके फोन यूज करने पर डिपेंड करेगा.

यह भी पढ़ें: Google Maps बचाएगा पेट्रोल और डीजल के पैसे, सफर पर निकलने से पहले ऑन दें बस यह सेटिंग

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel