10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AC खरीदने का ऑफ सीजन में सुनहरा मौका, Flipkart-Amazon सेल में मिलेंगे तगड़े डिस्काउंट

AC Sale: Flipkart और Amazon की सेल 23 सितंबर से शुरू हो रही है. इस दौरान Split, Window और Portable AC पर भारी डिस्काउंट मिलेगा. जानें कैसे करें स्मार्ट खरीदारी

23 सितंबर से शुरू हो रही है Amazon और Flipkart की मेगा सेल, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर होम अप्लायंसेज तक पर भारी छूट मिलेगी. खास बात यह है कि इस बार ऑफ सीजन में एयर कंडीशनर (AC) पर भी जबरदस्त ऑफर्स (AC Sale Offers) दिए जा रहे हैं. सर्दियों की दस्तक के साथ ही AC की डिमांड घटती है, और यही समय है स्मार्ट शॉपिंग का.

AC पर मिलेंगे बंपर ऑफर्स

  • Flipkart ने सेल के लिए एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया है, जहां Split, Window और Portable AC पर बड़ी बचत का जिक्र है
  • Amazon भी AC की लिस्टिंग के साथ आकर्षक डील्स देने जा रहा है
  • सेल के दौरान AC पर 30% से लेकर 50% तक की छूट मिल सकती है.

पोर्टेबल AC की खासियत

  • पोर्टेबल AC में पहिए लगे होते हैं, जिससे इन्हें घर के किसी भी कोने में आसानी से शिफ्ट किया जा सकता है
  • छोटे फ्लैट्स या किराए के घरों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है.

बैंक ऑफर्स से बढ़ेगी बचत (AC Sale)

  • Flipkart और Amazon दोनों प्लेटफॉर्म्स पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट या कैशबैक मिलेगा
  • EMI ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध होंगे.

पावर सेविंग का रखें ध्यान

  • AC खरीदते समय BEE Star Rating जरूर देखें. 5 स्टार रेटेड AC बिजली की बचत करते हैं और लंबे समय में फायदे का सौदा साबित होते हैं
  • इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाले AC भी बेहतर ऑप्शन हैं जो बिजली की खपत को कम करते हैं.

क्यों है यह सही समय AC खरीदने का?

  • सर्दियों में AC की डिमांड कम होती है, जिससे कंपनियां स्टॉक क्लियरेंस के लिए भारी डिस्काउंट देती हैं
  • ऑफ सीजन में खरीदारी करने से आपको वही प्रोडक्ट कम कीमत में मिल सकता है जो गर्मियों में महंगा होता.

Smart Projector से घर की दीवार बनेगी स्मार्ट टीवी, Flipkart-Amazon सेल में मिल रहे हैं धमाकेदार ऑफर्स

सेल में स्मार्ट टीवी लेने से पहले जानें QNED TV क्या होती है? और यह LED से कितना अलग है

गर्मी खत्म होते ही AC पैक करना सही है या सर्विस कराना? बहुत लोगों को नहीं पता होती ये छोटी-छोटी बातें

AC से पानी टपक रहा है? लोग अपना रहे ये आसान जुगाड़, टेक्नीशियन को पैसे देने से पहले आप भी जान लें

AC के रिमोट में बस दबा दें ये बटन, दुम दबाकर भाग जाएगी उमस और नमी, बिजली की भी होगी बचत

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel