21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AC से पानी टपक रहा है? लोग अपना रहे ये आसान जुगाड़, टेक्नीशियन को पैसे देने से पहले आप भी जान लें

AC Tips: आपके AC से भी पानी टपक रहा है? टेंशन मत लीजिए, ये समस्या उतनी बड़ी है नहीं जितनी हम समझ लेते हैं. इसकी वजह ड्रेनेज पाइप ब्लॉक होना, फिल्टर गंदा होना या गैस प्रेशर कम होना हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कैसे इस समस्या से आप निजात पा सकते हैं.

AC Tips: अगस्त का महीना चल रहा है ऐसे में भारत के कई सेहरों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रहा है. बारिश होने के कारण गर्मी से थोड़ी रहत जरूर मिलती है लेकिन अपने साथ ये ले आती हैं हवा में नमी. अधिक नमी बढ़ जाने के वजह से हमें फिर चिपचिपी गर्मी महसूस होने लगती है. इस चिपचिपी गर्मी से बचने के लिए हम AC को ड्राई मोड पर यूज करना शुरू करते हैं.

लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि ड्राई मोड पर चलाने के दौरान एसी से पानी टपकने लगता है. अगर आपके साथ भी यह प्रॉब्लम हो रही है तो टेंशन की बात नहीं है. यह समस्या उतनी बड़ी होती नहीं है जितना हम समझ लेते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर एसी से पानी टपकता क्यों है और कैसे इस समस्या से निजात कैसे पाया जाए बिना एक पैसे खर्च किए.

AC से क्यों टपकता है पानी?

AC से पानी गिरने की सबसे बड़ी वजह अक्सर ड्रेनेज पाइप का ब्लॉक हो जाना है. जब पाइप में धूल-मिट्टी या गंदगी जमा हो जाती है या फंस जाती है तो पानी बाहर निकल नहीं पाता और फिर ये टपकना शुरू हो जाता है. कई बार तो एसी हवा के साथ पानी भी फेंकने लगता है या फिर एक तरफ से टपकने लगता है. यही नहीं, अगर एयर फिल्टर में ज्यादा धूल जम जाए तो हवा का रास्ता ब्लॉक हो जाता है और पानी अंदर इकट्ठा होकर टपकने लगता है.

AC से पानी टपकने की एक बड़ी वजह कम गैस प्रेशर भी हो सकता है. जब गैस कम हो जाती है तो कूलिंग कॉइल पर बर्फ जमने लगती है और जैसे ही वो पिघलती है, पानी नीचे गिरने लगता है. कई बार गलत तरीके से इंस्टॉलेशन होने या एसी का एंगल ठीक न होने पर भी पानी टपकने की दिक्कत आती है.

अगर आपको लगता है कि एसी किसी एक साइड से ज्यादा झुका हुआ है, तो उस तरफ एक कागज को मोड़कर हुक्स के पास लगा दें, जहां एसी टिका हुआ है. इससे एसी का एंगल बैलेंस हो जाएगा और पानी टपकने की दिक्कत से राहत मिल सकता है.

समस्या से निजात पाने के लिए करे ये काम

  • अगर आपके AC में से पानी टपकने की समस्या आ रही है तो सबसे पहले उसके ड्रेनेज पाइप को अच्छे से साफ करें और देख लें कि पानी ठीक से बाहर निकल रहा है या नहीं.
  • कोशिश करें कि एयर फिल्टर को महीने में कम से कम एक बार जरूर साफ कर लें.
  • अगर आपको लग रहा हो कि AC की गैस कम हो गई है तो किसी अच्छे टेक्नीशियन को बुला कर सर्विसिंग करा लें.
  • साथ ही, अगर इंस्टॉलेशन ठीक से नहीं हुआ है तो AC को सही एंगल पर फिट करवा लें.

यह भी पढ़ें: अगस्त में किस मोड पर चलाना चाहिए AC? सालों से एसी की हवा खाने वाले भी है इस बात से अनजान

यह भी पढ़ें: रात-दिन रगड़ कर AC चलाना है तो दबा दें रिमोट में लगा ये जादुई बटन, चींटी बराबर आएगा बिजली बिल

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel