AC Tips: अगस्त का महीना चल रहा है ऐसे में भारत के कई सेहरों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रहा है. बारिश होने के कारण गर्मी से थोड़ी रहत जरूर मिलती है लेकिन अपने साथ ये ले आती हैं हवा में नमी. अधिक नमी बढ़ जाने के वजह से हमें फिर चिपचिपी गर्मी महसूस होने लगती है. इस चिपचिपी गर्मी से बचने के लिए हम AC को ड्राई मोड पर यूज करना शुरू करते हैं.
लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि ड्राई मोड पर चलाने के दौरान एसी से पानी टपकने लगता है. अगर आपके साथ भी यह प्रॉब्लम हो रही है तो टेंशन की बात नहीं है. यह समस्या उतनी बड़ी होती नहीं है जितना हम समझ लेते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर एसी से पानी टपकता क्यों है और कैसे इस समस्या से निजात कैसे पाया जाए बिना एक पैसे खर्च किए.
AC से क्यों टपकता है पानी?
AC से पानी गिरने की सबसे बड़ी वजह अक्सर ड्रेनेज पाइप का ब्लॉक हो जाना है. जब पाइप में धूल-मिट्टी या गंदगी जमा हो जाती है या फंस जाती है तो पानी बाहर निकल नहीं पाता और फिर ये टपकना शुरू हो जाता है. कई बार तो एसी हवा के साथ पानी भी फेंकने लगता है या फिर एक तरफ से टपकने लगता है. यही नहीं, अगर एयर फिल्टर में ज्यादा धूल जम जाए तो हवा का रास्ता ब्लॉक हो जाता है और पानी अंदर इकट्ठा होकर टपकने लगता है.
AC से पानी टपकने की एक बड़ी वजह कम गैस प्रेशर भी हो सकता है. जब गैस कम हो जाती है तो कूलिंग कॉइल पर बर्फ जमने लगती है और जैसे ही वो पिघलती है, पानी नीचे गिरने लगता है. कई बार गलत तरीके से इंस्टॉलेशन होने या एसी का एंगल ठीक न होने पर भी पानी टपकने की दिक्कत आती है.
अगर आपको लगता है कि एसी किसी एक साइड से ज्यादा झुका हुआ है, तो उस तरफ एक कागज को मोड़कर हुक्स के पास लगा दें, जहां एसी टिका हुआ है. इससे एसी का एंगल बैलेंस हो जाएगा और पानी टपकने की दिक्कत से राहत मिल सकता है.
समस्या से निजात पाने के लिए करे ये काम
- अगर आपके AC में से पानी टपकने की समस्या आ रही है तो सबसे पहले उसके ड्रेनेज पाइप को अच्छे से साफ करें और देख लें कि पानी ठीक से बाहर निकल रहा है या नहीं.
- कोशिश करें कि एयर फिल्टर को महीने में कम से कम एक बार जरूर साफ कर लें.
- अगर आपको लग रहा हो कि AC की गैस कम हो गई है तो किसी अच्छे टेक्नीशियन को बुला कर सर्विसिंग करा लें.
- साथ ही, अगर इंस्टॉलेशन ठीक से नहीं हुआ है तो AC को सही एंगल पर फिट करवा लें.
यह भी पढ़ें: अगस्त में किस मोड पर चलाना चाहिए AC? सालों से एसी की हवा खाने वाले भी है इस बात से अनजान
यह भी पढ़ें: रात-दिन रगड़ कर AC चलाना है तो दबा दें रिमोट में लगा ये जादुई बटन, चींटी बराबर आएगा बिजली बिल

