21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेल में स्मार्ट टीवी लेने से पहले जानें QNED TV क्या होती है? और यह LED से कितना अलग है

QNED टीवी में क्वांटम डॉट्स का इस्तेमाल होता है. क्वांटम डॉट्स बहुत छोटे-छोटे सेमीकंडक्टर कण होते हैं, जो अलग-अलग रंगों की रोशनी निकाल सकते हैं. वहीं LED टीवी सिर्फ लाल, नीली और हरी रोशनी ही पैदा कर पाते हैं. आइए और डिटेल में जानते हैं QNED टीवी के बारे में...

QNED TV: अगर आप भी इस त्योहार नए टीवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. हर कोई चाहता है घर में एक बढ़िया डिस्प्ले वाली टीवी हो, ताकि मस्ती और एंटरटेनमेंट का मजा डबल हो जाए. मार्किट में आने वाली स्मार्ट टीवी (Smart TV) की डिमांड बीते कुछ सालों में काफी बढ़ी है. ऐसे में लोग दुविधा में पड़ जाते हैं आखिर कौन सा खरीदे. कई लोगों को LED या QLED वाली में कन्फ्यूजन होती है. लेकिन मार्किट अब QNED टीवी भी आने लगी है. आइए आपको बताते हैं आखिर यह है क्या और कैसे ये LED से अलग है.

QNED TV क्या होती है?

QNED TV अब भारत में लॉन्च हो चुकी हैं. QNED का मतलब है “Quantum Nano Dynamic Emission”. ये एक नई तरह की टीवी टेक्नोलॉजी है जो LED और Quantum Dot टेक्नोलॉजी को मिलाकर बनाई गई है. आपको बताते चले कि यह आम LED टीवी से काफी अलग होती है. QNED टीवी ज्यादा ब्राइटनेस, गहरे ब्लैक और तगड़े, चमकदार रंग दिखाती हैं.

इसमें LED टीवी के साथ क्वांटम डॉट्स का इस्तेमाल होता है. क्वांटम डॉट्स दरअसल बहुत छोटे-छोटे कण होते हैं, जो अलग-अलग रंग की रोशनी निकाल सकते हैं. जहां LED टीवी सिर्फ लाल, नीली और हरी रोशनी दिखा पाते हैं, वहीं QNED टीवी इनके मुकाबले और भी ज्यादा नेचुरल और दमदार कलर्स पेश करती हैं.

QNED TV की खासियत

ऊपर जैसा हमने बताया QNED टीवी में क्वांटम डॉट्स का इस्तेमाल होता है, जिसकी वजह से इनके रंग और भी ज्यादा चमकीले और नेचुरल लगते हैं. ये डॉट्स लाल, नीले और हरे रंग की रोशनी को बहुत अच्छे से निकालते हैं, इसलिए पिक्चर ज्यादा ब्राइट और रियल लगती है.

साथ ही, QNED टीवी में ब्लैक लेवल भी काफी बेहतर होते हैं. आम LED टीवी में ब्लैक दिखाने के लिए लाइट बंद कर दी जाती है, लेकिन कई बार बैकलाइट लीक होने से स्क्रीन पर हल्की-सी चमक दिख जाती है. वहीं QNED टीवी में क्वांटम डॉट्स की मदद से गहरा काला रंग बनता है, जिससे ब्लैक लेवल LED टीवी से कहीं बेहतर देखने को मिलते हैं.

QNED vs LED: कौन है बेस्ट?

कुल मिला कर कहें तो, QNED टीवी नॉर्मल LED टीवी से ज्यादा दमदार पिक्चर क्वालिटी देते हैं. इनकी ब्राइटनेस ज्यादा होती है, रंग और भी चटक दिखते हैं और काले शेड्स भी गहरे नजर आते हैं. अगर आप ऐसा टीवी लेना चाहते हैं जो आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी दे, तो QNED टीवी सही चॉइस है. बस ध्यान रहे, ये LED टीवी से थोड़े महंगे पड़ते हैं.

यह भी पढ़ें: Smart TV खरीदने जा रहे हैं? उससे पहले LED और QLED में फर्क जान लीजिए, जानें कौन-सा रहेगा बेस्ट

यह भी पढ़ें: Smart TV को पहले रिमोट से बंद करना चाहिए या सीधे मेन स्विच से? जानिए आखिर क्या है सही तरीका

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel