Chhath Puja Songs: हर साल कार्तिक महीने में छठ महापर्व मनाया जाता है. 4 दिनों के इस महापर्व के पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्ध्य और चौथे दिन उषा अर्ध्य मनाया जाता है. इस दौरान भगवान सूर्य और छठी मैया की उपासना की जाती है. ऐसे में इस साल छठ की शुरुआत 25 अक्टूबर यानी कल से हो रही है और समापन 28 अक्टूबर को. इस मौके पर अगर आप छठ पर वीडियो या इंस्टाग्राम रील्स बनाना चाहते हैं और अच्छे गाने की तलाश कर रहे हैं, तो फिर आपके लिए हम कुछ बेस्ट छठ गीत की लिस्ट लेकर आए हैं. छठ पर खास शारदा सिन्हा से लेकर अनुराधा पौडवाल, पवन सिंह और कल्पना पटवारी के छठ गीत खूब सुने जाते हैं. ये गीत आपके वीडियो या रील्स में ट्रडिशनल टच और अलग ही इमोशन डाल देंगे.
पहिले पहिल हम कईनी.. छठी मईया व्रत तोहार- शारदा सिन्हा
दुखवा मिटाईं छठी मईया- शारदा सिन्हा
केलवा के पात पर उग हे सूरजदेव- शारदा सिन्हा
हो दीनानाथ- शारदा सिन्हा
उग हे सूरज देव, भेल भिनसरवा-अनुराधा पौडवाल
केलवा के पात पर-अनुराधा पौडवाल
कांच ही बांस के बहंगिया-अनुराधा पौडवाल
मारबो रे सुगवा-अनुराधा पौडवाल
जोड़े जोड़े फलवा- पवन सिंह
जय छठी मईया- पवन सिंह-सोनू निगम
छठी मईया बुलाए- विशाल मिश्रा
पीएम मोदी ने छठ गीत को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने का किया आग्रह
छठ महापर्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा छठ गीत शेयर करने का आग्रह किया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया है. जिससमें उन्हें लिखा है कि,” प्रकृति और संस्कृति को समर्पित महापर्व छठ आने वाला है. बिहार सहित देशभर में इसकी तैयारियों में श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से जुट चुके हैं. ऐसे में छठी मइया के गीत इस पावन अवसर की भव्यता और दिव्यता को और बढ़ाने वाले होते हैं. आपसे आग्रह है कि आप भी छठ पूजा से जुड़े गीत मेरे साथ साझा करें. मैं अगले कुछ दिनों तक इन्हें सभी देशवासियों के साथ साझा करूंगा.”
छठ पूजा में बिहार जाने के लिए ट्रेन का कन्फर्म टिकट कैसे मिलेगा? जानिए सबसे असरदार ऑनलाइन ट्रिक्स

