11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोइठा से लेकर दउरा तक, छठ पूजा का सामान मंगवाएं ऑनलाइन, जानिए कहां से मिलेगी असली और भरोसेमंद सामग्री

Chhath Puja Samagri Online: छठ पूजा 2025 की तैयारी शुरू हो चुकी है. जानिए कहां से ऑनलाइन मंगवा सकते हैं पूरा पूजा-सामान - Satvik, Cycle, ePujaKart, Zepto, Blinkit और Swiggy Instamart जैसी भरोसेमंद साइट्स से

Chhath Puja 2025 | Chhath Puja Samagri Online: छठ पूजा का पर्व नजदीक आते ही घरों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. यह बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और देशभर के प्रवासी लोगों के लिए सबसे बड़ा आस्था पर्व है. पहले लोग छठ का सारा सामान स्थानीय बाजार से लाते थे, लेकिन अब ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में छठ पूजा का पूरा सामान घर बैठे मंगाया जा सकता है. अगर आप सोच रहे हैं कि छठ पूजा का जरूरी सामान ऑनलाइन कहां से मंगाएं, तो यहां जानिए सबसे भरोसेमंद ई-कॉमर्स और क्विक-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के बारे में, जो समय पर डिलीवरी के साथ असली पूजा सामग्री देते हैं.

1. Satvik Store – पूजा सामग्री का असली घर

satvikstore.in पर आपको हर तरह की पूजा सामग्री जैसे पूजा थाली, दीया, अगरबत्ती, कलश, बांस की टोकरी, नारियल, फल टोकरी, और छठ किट तक सब मिल जाता है. यह वेबसाइट भारत की सबसे प्रसिद्ध पूजा सामग्री ई-कॉमर्स साइट्स में से एक है. यहां से ऑर्डर करने पर सामग्री 3 से 5 दिन में डिलीवर हो जाती है, इसलिए समय से पहले ऑर्डर करें.

2. Cycle.in – छठ पूजा के लिए स्पेशल कलेक्शन

अगर आप परंपरागत और सुगंधित पूजा सामग्री चाहते हैं, तो Cycle.in पर Chhath Puja Essentials नाम से अलग सेक्शन है. यहां दीप, अगरबत्ती, पूजा थाली, सिंदूर, हल्दी, और प्रसाद की सामग्री मिलती है.साइकल ब्रांड अपने सुगंधित उत्पादों और सस्टेनेबल पैकिंग के लिए जाना जाता है.

3. ePujaKart – छठ पूजा किट एक क्लिक में

ePujaKart.com पर Complete Chhath Puja Kit के नाम से तैयार किट मिलती है जिसमें सूप, दउरा, फल, दीया, धूप, सिंदूर, गंगाजल और वस्त्र सामग्री जैसी चीजें शामिल हैं. अगर आपके इलाके में पूजा की दुकानें दूर हैं, तो यह वेबसाइट काफी उपयोगी है. इनकी डिलीवरी ज्यादातर शहरों में 3 से 4 दिन के अंदर हो जाती है.

4. Zepto – 10 मिनट में पूजा का सामान

अगर पूजा के पहले दिन अचानक कोई सामान छूट जाए, तो Zepto सबसे काम की ऐपहै.Zepto से आप अगरबत्ती, फल, फूल, नारियल, दूध, मिठाई जैसी चीजें तुरंत मंगवा सकते हैं. यह प्लैटफॉर्म दिल्ली, पटना, रांची, और कई शहरों में काम कर रहा है.

5. Blinkit और Swiggy Instamart – जब चाहिए तुरंत डिलीवरी

Blinkit और Swiggy Instamart दोनों ही क्विक-कॉमर्स ऐप हैं, जो 10–20 मिनट में सामान डिलीवर करते हैं. इन ऐप्स पर छठ पूजा के दिनों में खास सेक्शन होता है, जिसमें दीया, अगरबत्ती, पूजा थाली, नारियल, गंगाजल और मिठाई जैसी चीजें मिल जाती हैं. बस अपने शहर का पिनकोड डालें और देखें क्या-क्या उपलब्ध है.

Chhath Puja Samagri List

छठ पर्व सामग्री की सूची

छठ पूजा के लिए हर वस्तु का अपना अलग धार्मिक महत्व होता है. यह पर्व बेहद पवित्र और नियमों वाला माना जाता है, इसलिए तैयारी पहले से पूरी कर लेना जरूरी है. नीचे दी गई सूची में वे सभी आवश्यक सामग्री शामिल हैं जो छठी मइया की पूजा और अर्घ्य के दौरान काम आती हैं:

दउरा और सूप

छठी मइया के लिए एक दउरा (बांस की टोकरी) सबसे जरूरी होती है. इसी में पूजन की सारी सामग्री और प्रसाद रखे जाते हैं. इसे पीले रंग की धोती में बांधकर घाट तक ले जाया जाता है.

इसके साथ ही, सूप (बांस से बनी चलनी जैसी वस्तु) भी जरूरी है, जिसका उपयोग प्रसाद और अनाज रखने या अर्घ्य देने में किया जाता है.

अनाज और प्रसाद की सामग्री

छठी मइया के प्रसाद के लिए नया गेहूं, चावल और साफ गुड़ लिया जाता है.

प्रसाद के रूप में बनने वाले ठेकुआ के लिए सूजी, मैदा, घी, तेल और गुड़ जरूरी हैं.

प्रसाद पकाने के लिए मिट्टी का चूल्हा, आम की लकड़ी और गोइठा (उपला) का इस्तेमाल किया जाता है.

पूजन के बर्तन

छठ पूजा के लिए एक लोटा, एक थाली और एक ग्लास जरूर रखें.

इनका उपयोग दूध, जल और अर्घ्य देने के लिए किया जाता है.

इसके अलावा, काले छोटे देसी चने भी प्रसाद में रखे जाते हैं.

मिठाई और अन्य प्रसाद

प्रसाद के स्वाद और विविधता के लिए लड्डू, खाजा, शहद और गुजिया जैसे मीठे व्यंजन शामिल करें.

इन मिठाइयों का प्रसाद में विशेष स्थान होता है और व्रती इन्हें छठ मइया को अर्पित करते हैं.

पूजन सामग्री

पूजा के दौरान धूपबत्ती, कपूर, चंदन, चावल, सिंदूर, कुमकुम जैसी वस्तुएं अनिवार्य हैं.

इसके साथ ही चौमुखी दीपक, छोटे दीये, तेल और रूई की बाती भी रखें- इन्हें घाट पर जलाकर पूजा की जाती है.

फल और प्राकृतिक सामग्री

छठ पूजा में केला, नाशपाती, शरीफा, बड़ा नींबू, सुथनी, शकरकंद और मूली जैसे फल लिए जाते हैं.

इसके अलावा, केले का घौद (गुच्छा), आर्त का पत्ता, बद्धी माला और 7 गन्ने (5 घाट के लिए और 2 प्रसाद के लिए) भी जरूरी हैं.

विशेष सामग्री

छठ पूजा की कथा के बाद केराव (एक विशेष पेड़ की फलियां) प्रसाद के रूप में अर्पित की जाती हैं.

इसी को खाकर व्रती अपने व्रत का समापन करते हैं.

साथ ही, हल्दी, अदरक का हरा पौधा और पूजा के दौरान उपयोग होने वाली अन्य हरी सामग्री भी सूची में शामिल करें.

शुद्धता और श्रद्धा के साथ तैयार करें सामग्री

छठ पूजा की तैयारी में कोई भी सामग्री अधूरी न रह जाए, इसके लिए यह लिस्ट बेहद उपयोगी है. आप चाहें तो इस पूरी छठ पूजा सामग्री को अब ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं- Satvik Store, ePujaKart, Cycle.in या Zepto और Blinkit जैसे प्लैटफॉर्म से. सभी सामग्री शुद्धता और श्रद्धा के साथ तैयार करें, क्योंकि यही छठ मइया की पूजा का सबसे बड़ा नियम है.

कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठाएं

छठ पूजा सामग्री की बिक्री के साथ कई ऑनलाइन प्लैटफॉर्म खास ऑफर भी दे रहे हैं. ग्राहकों को कैशबैक, डिस्काउंट, कूपन और फ्री डिलीवरी जैसे कई लाभ मिल सकते हैं. कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट्स तो यह भी दावा कर रही हैं कि ऑर्डर करने के कुछ ही घंटों में डिलीवरी की जाएगी. इसलिए आप अपनी जरूरत और बजट के अनुसार सबसे बेहतर डील चुनकर सामान ऑर्डर कर सकते हैं.

पेमेंट के सभी ऑप्शंस उपलब्ध

छठ पूजा की ऑनलाइन शॉपिंग में पेमेंट के लिए भी सभी विकल्प खुले हुए हैं. ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार नेट बैंकिंग, यूपीआई, ई-वॉलेट, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या कैश ऑन डिलीवरी (COD) में से कोई भी तरीका चुन सकते हैं. इससे खरीदारी और भी आसान और भरोसेमंद बन जाती है.

Chhath Puja Samagri Online: ऑर्डर करने से पहले रखें इन 3 बातों का ध्यान

अपने इलाके का पिनकोड और डिलीवरी डेट जरूर चेक करें.

पूजा सामग्री की क्वाॅलिटी रिव्यू पढ़कर ही ऑर्डर करें.

जल्दी ऑर्डर करें ताकि डिलीवरी समय पर हो और छठ की तैयारी अधूरी न रह जाए.

समय से ऑर्डर करें

छठ पूजा सिर्फ व्रत या अनुष्ठान नहीं, बल्कि आस्था और शुद्धता का प्रतीक है. अब डिजिटल युग में आप महापर्व के लिए जरूरी हर चीज घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं, चाहे ई-कॉमर्स साइट्स हों या क्विक-कॉमर्स ऐप्स. बस समय से ऑर्डर करें और पूरे श्रद्धा भाव से छठी मईया की पूजा करें.

(Disclaimer : इस लेख में दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हमारी सलाह है कि इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क कर लें)

छठ पूजा में बिहार जाने के लिए ट्रेन का कन्फर्म टिकट कैसे मिलेगा? जानिए सबसे असरदार ऑनलाइन ट्रिक्स

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel