Advertisement
अपने टीवी पर स्ट्रीम कर सकते हैं एफबी वीडियो
फेसबुक ने अब तक अपने फीचर्स को स्ट्रांग बनाने के लिए कई सारे प्रयोग किये हैं और यूजर्स को इनमें से कई सारे एक्सपेरिमेंटल फीचर्स पसंद भी आये हैं. कुछ ही समय पहले फेसबुक का लाइव वीडियो भी खासा चर्चित हुआ. अगर आप अपनी टीवी में फेसबुक को स्ट्रीम करना चाहते हैं, तो समझ में […]
फेसबुक ने अब तक अपने फीचर्स को स्ट्रांग बनाने के लिए कई सारे प्रयोग किये हैं और यूजर्स को इनमें से कई सारे एक्सपेरिमेंटल फीचर्स पसंद भी आये हैं. कुछ ही समय पहले फेसबुक का लाइव वीडियो भी खासा चर्चित हुआ. अगर आप अपनी टीवी में फेसबुक को स्ट्रीम करना चाहते हैं, तो समझ में नहीं आता होगा कि क्या करें, ऐसे में आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और बताये जानेवाले टिप्स और ट्रिक्स को ध्यान में रखें.
चूंकि सोशल मीडिया एक हाइ लेवल पर पहुंच चुका है, इसलिए गूगल क्रोमकास्ट और एप्पल टीवी की तरह फेसबुक को भी सभी बड़ी स्क्रीन पर शेयरिंग तरीके से देखना चाहते हैं. आधिकारिक फेसबुक ब्लॉग के अनुसार, अगर आपके पास एप्पल टीवी है या कोई अन्य एयरप्ले-इनेबल्ड डिवाइस या क्रोमकास्ट और अन्य गूगल कास्ट इनेबल्ड डिवाइस हैं, तो आप फेसबुक वीडियो को स्ट्रीम कर सकते हैं.
आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा:
स्टेप 1: आप जिस वीडियो को देखना चाहते हैं, उसे ढूंढ लें और स्क्रीन पर रखें.
स्टेप 2: ऊपर की ओर दायीं तरफ टीवी सिंबल पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आप जिस डिवाइस में वीडियो को स्ट्रीम करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट कर लें.
स्टेप 4: अब अपनी टीवी पर वीडियो को एंज्वॉय करें.
कई बार ऐसा होता है कि आप अपने फेसबुक को कहीं और से लॉगिन करते हैं और लॉगआउट करना भूल जाते हैं. अगर आपने अपने किसी दोस्त के फोन या लैपटॉप में लॉगिन करके छोड़ दिया है, तो परेशान न हों, आप वहां से दूर बैठ कर भी लॉगआउट कर सकते हैं. इसे रिमोटली लॉगआउट करना कहा जाता है. सोशल साइट फेसबुक ने अपने खास फीचर्स में इस फीचर को भी शामिल किया है. हर यूजर, बहुत ही आसान और कुछ सरल टिप्स के जरिये रिमोटली लॉगआउट कर सकता है.
1. सबसे पहले आप जहां भी हों, वहां किसी डिवाइस में फेसबुक को खोलें. अब अपनी आइडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
2. सेटिंग्स में जाने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन होंगे, जिनमें से आपको जनरल पर क्लिक करके सिक्योरिटी टैब में जाना होगा.
3. सिक्योरिटी टैब पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पैनल खुल कर आ जायेगा, जिसमें वेयर यू लॉग्ड इन का विकल्प दिखेगा.
4. आप जब इस पर क्लिक करेंगे, तो आपको दिखेगा कि आपने कब-कब और किस लोकेशन से अपने एफबी पर लॉगिन किया है. इसमें समय और लोकेशन की पूरी जानकारी होती है. अगर कोई अनजाने में आपके एफबी को लॉगिन करता होगा, तो उसका पता भी बहुत आसानी से चल जायेगा.
5. अब आपको सिर्फ एंड एक्टिविटी पर क्लिक करना होगा. उस पर क्लिक करते ही आप वहां से लॉगआउट हो जायेंगे.
इस तरह, आप आसानी से रिमोटली लॉगआउट हो सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement