27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कोरेंटिन सेंटर में लगी आग, मची अफरा-तफरी, जलते-जलते बचा सैकड़ों वर्ष पुराना लिओ हाउस

कालचीनी (सिलीगुड़ी) : कोरेंटिन सेंटर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी प्रखंड स्थित राजाभातखावा ग्राम पंचायत क्षेत्र में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर लगभग एक बजे क्षेत्र में स्थित बक्सा बाघ परियोजना वन विभाग के लिओ हाउस में बने कोरेंटिन सेंटर में अचानक आग लग गयी.

कालचीनी (सिलीगुड़ी) : कोरेंटिन सेंटर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी प्रखंड स्थित राजाभातखावा ग्राम पंचायत क्षेत्र में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर लगभग एक बजे क्षेत्र में स्थित बक्सा बाघ परियोजना वन विभाग के लिओ हाउस में बने कोरेंटिन सेंटर में अचानक आग लग गयी.

Also Read: कोरोना वायरस की चपेट में आये बीएसएफ के इंस्पेक्टर, कमांडेंट अस्पताल में थे कार्यरत

आग लगने के बाद कोरेंटिन सेंटर में दिन काट रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. तुरंत इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गयी. घटनास्थल पर हासीमारा दमकल विभाग के कर्मचारी एक इंजन लेकर पहुंचे और सेंटर में लगी आग पर काबू पाया. बताया गया है कि लिओ हाउस ब्रिटिश शासनकाल के वक्त काठ से बने सैकड़ों वर्ष पुराना एक ऐतिहासिक बंगला है. जिसे बक्सा बाघ परियोजना वन विभाग के अधीन रखा गया है.

फिलहाल उस बंगले पर प्रशासन ने राजाभातखावा ग्राम पंचायत की पहल से कोरेंटिन सेंटर के रूप में तैयार किया है. कहा गया कि बंगले में लगी आग को अगर मौके पर नहीं बुझाया जाता तो सैकड़ों वर्ष पुराना लकड़ी से बना यह बंगला जलकर पूरी खाक हो जाता.

इस विषय पर हासीमारा दमकल विभाग के इंचार्ज गौतम साहा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कोरेंटिन सेंटर में आग लग गयी थी, हालांकि इस पर मौके पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा जानकारी मिलते ही हम अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे. बंगला भी पूरी तरह सुरक्षित है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें