12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल की मांग पर धरना प्रदर्शन

पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के पनागढ़ बाजार स्थित कांकसा ग्राम पंचायत कार्यालय के समक्ष भारतीय जनता पार्टी कांकसा ब्लॉक ने पेयजल की मांग को लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं की संख्या काफी अधिक थी. भाजपा जिला पार्टी सचिव रमन शर्मा ने कहा कि तीन दिन पूर्व ही ग्राम प्रधान को […]

पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के पनागढ़ बाजार स्थित कांकसा ग्राम पंचायत कार्यालय के समक्ष भारतीय जनता पार्टी कांकसा ब्लॉक ने पेयजल की मांग को लेकर सोमवार को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं की संख्या काफी अधिक थी. भाजपा जिला पार्टी सचिव रमन शर्मा ने कहा कि तीन दिन पूर्व ही ग्राम प्रधान को पानागढ़ के विभिन्न इलाके के साथ ही 69 बूथ में पेयजल की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया गया था.

लेकिन इसके बाद भी इस इलाके में विकराल रूप धारण कर चुकी पेयजल की समस्या का कोई हल नहीं किया गया. इसके प्रतिवाद में पंचायत कार्यालय के समक्ष भाजपा ने धरना प्रदर्शन किया. भाजपा ब्लॉक नेत्री गरिमा तिवारी ने कहा कि भीषण गरमी में पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है. बार-बार ब्लॉक प्रशासन, पीएचई प्रशासन, ग्राम पंचायत प्रधान समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को डेपुटेशन दिया गया लेकिन समस्या का कोई हल नहीं किया जा रहा है .

इलाके के साधारण लोगों के हित को देखते हुए बाध्य होकर बाहर निकलना पड़ा. साधारण लोगों को लेकर हम लोगों ने पंचायत प्रधान कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. यदि अविलंब पेयजल की समस्या का हल नहीं किया गया तो सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे. मौके पर अन्य भाजपा नेता दिलीप साहू, गुड्डू अग्रहरि आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें