25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमिकों पर गिरा गरम लोहा दो की मौत, सात घायल

इस्को की बर्नपुर इकाई में हादसा, ओवरहेडक्रेन के जरिये ले जाते समय गिरा पिघला लोहा घटना को लेकर श्रमिकों में भारी आक्रोश बर्नपुर (बर्दवान) : इस्को संयंत्र में शनिवार तड़के पिघला गरम लोहा गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये. गंभीर रूप से जख्मी चार श्रमिकों को दुर्गापुर […]

इस्को की बर्नपुर इकाई में हादसा, ओवरहेडक्रेन के जरिये ले जाते समय गिरा पिघला लोहा
घटना को लेकर श्रमिकों में भारी आक्रोश
बर्नपुर (बर्दवान) : इस्को संयंत्र में शनिवार तड़के पिघला गरम लोहा गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये. गंभीर रूप से जख्मी चार श्रमिकों को दुर्गापुर द मिशन अस्पताल में भरती करवाया गया है. तीन को बर्नपुर इस्को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. घटना के बाद श्रमिकों का आक्रोश बढ़ गया है. उनका कहना है कि सुरक्षा के प्रति प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही एक के बाद एक दुर्घटना हो रही है.
जानकारी के मुताबिक, सुबह चार बजे आइएसपी के बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस कास्टर से लेडर बढ़ाते समय गरम लोहा छलकने से उसकी चपेट में आकर नौ ठेका श्रमिक झुलस गये. शेख शाहनवाज और आसिफ सिक्का की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वे गरम तरल पदार्थ के काफी करीब खड़े थे.
आइएसपी की रेस्कू टीम आशीष साव, शंकर नाग, संदीप चटर्जी, मुहम्मद सलीम खान, अनिल हांसदा, राजकुमार शर्मा व तुषार मोहंती को फौरन बर्नपुर इस्को अस्पताल लेकर आयी. आशीष, शंकर, संदीप, सलीम की हालत नाजुक होने पर उन्हें दुर्गापुर के ‘द मिशन अस्पताल’ भेज दिया गया. अनिल, राजकुमार तथा तुषार मोहंती को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. खबर पाकर आसनसोल ऑयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) के महासचिव हरजीत सिंह, अध्यक्ष गौरीशंकर सिंह, विजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, उदय शंकर सिंह, सोनू सिंह, एबीके मेटल एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन महासचिव सुभाशिष बोस, उत्तम चटर्जी, टुलू भट्टाचार्य, शांतिमय भट्टाचार्य, ऑयरन स्टील एंड इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन(एचएमएस) के महासचिव मुमताज अहमद, सिराज अहमद, अहमदुल्ला खान, रवि राय, बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ(बीएमएस) दीपक सिंह, जावेद अख्तर, अध्यक्ष गुरुपद कोले, हीरालाल यादव, शंकर मेहता, आइएनटीटीयूसी के प्रतिनिधि के रूप में एमएमआइसी (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, एमएमआइसी( सेनेटरी) लखन ठाकुर, जिला महासचिव प्रबोध राय, पार्षद भरत दास, पार्षद श्रवण साव, पार्षद सोना गुप्ता, पार्षद विनोद यादव, हीरापुर थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी, डीजीएम (कॉट्रेक्ट) कुशल सेन, डीजीएम ( पर्सनल स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन) एमई शम्सी, सेन सरकार, पवन कुमार करकटा, उत्पल सेन, आशीष मुखर्जी, पार्थ चटर्जी, नेहाल खान, पप्पू सोनकर, समीर खान आदि बर्नपुर अस्पताल पहुंचे. यूनियन प्रतिनिधि मृतक के आश्रितों के लिये मुआवजा एवं नौकरी की मांग करने लगे.
बाद में बर्नपुर अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में यूनियन, प्रबंधक तथा ठेकेदार के साथ बैठक की गयी. मृतक के आश्रितों को नौकरी तथा पांच लाख मुआवजा देने पर सहमति बनी. इलाजरत ठेका श्रमिकों के इलाज के खर्च ठेकेदार को उठाना होगा. त्रिपक्षीय बैठक के बाद प्रबंधन ने शाहनवाज की पत्नी जूही से समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कराया गया. खड़गपुर अस्पताल में भरती होने के कारण आशीष की माता इस दौरान अनुपस्थित थी. उसके चाचा धरम सिक्का को उन्हें सूचित करने को कहा गया.
लापरवाही का आरोप
यूनियन नेता हरजीत सिंह ने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही यहां एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं. सुरक्षा में भारी लापरवाही बरती जा रही है. प्रबंधन इसे लेकर काफी उदासीन है. उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस्को प्लांट के सभी श्रमिक संगठन घटना से आहत है.
इधर, आइएसपी के जनसंपर्क अधिकारी भास्कर कुमार ने कहा कि दुर्घटना में कंपनी के दो कार्मिकों की जान जाने से अपूरणीय क्षति हुई है. कंपनी के लिए यह हादसा बहुत ही दुखद है और इस मुश्किल घड़ी में कंपनी हादसे के शिकार कर्मियों, उनके परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के साथ है. अस्पताल में भरती कर्मियों को सर्वोत्तम स्वास्थ सेवाएं प्रदान की जा रही है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें