25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार से बरामद हुए अपहृत बच्चे

दोनों को मालदा लाया जा रहा है किसी अपहर्ता की नहीं हुई है गिरफ्तारी मालदा. अपहरण के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दोनों बच्चों को बरामद कर लिया है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस घटना के बाद से इलाके में बच्चों के अपहरण का एक आतंक […]

दोनों को मालदा लाया जा रहा है
किसी अपहर्ता की नहीं हुई है गिरफ्तारी
मालदा. अपहरण के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दोनों बच्चों को बरामद कर लिया है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस घटना के बाद से इलाके में बच्चों के अपहरण का एक आतंक सा फैल गया है. चांचल पुलिस ने लोगों को बेवजह परेशान ना होने की सलाह दी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अपहृत बच्चों का सुराग पुलिस के हाथ लगा है. बच्चों को उनके परिवार तक पहुंचाने की कवायद की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार चांचल के पश्चिमपाड़ा इलाके से दो बच्चों का अपहरण हुआ था. अपहृत बच्चों का नाम तनवीर आलम(14) व शंकर माझी (13) बताया गया है. अनवीर आलम नवीं और शंकर आठवीं श्रेणी का छात्र है.
रविवार की सुबह दोनों आम बागान की ओर गये थे लेकिन वापस नहीं लौटे. स्थानीय लोगों नेनकाबपोश कुछ हथियारबंद बदमाशों को बच्चों को ले जाते देखा है. घटना से गुस्साये लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर विरोध जाताया.
चांचल के एसडीपीओ सजलकांती विश्वास ने बताया कि कटिहार स्टेशन इलाके से दोनों बच्चों को रेलवे पुलिस ने बरामद कर लिया गया है. दोनों बच्चों को कटिहार से उनके परिवार तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने बच्चों को बरामद कर लिया ऐसी जानकारी दी गयी है. लेकिन बच्चों से बात नहीं हो पायी है. जब तक उनसे बात नहीं होती और उन्हें अपनी आंखो के सामने नहीं देख लेते चैन नहीं मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें