25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंभीरा कलाकारों के लिए कार्यशाला का आयोजन

मालदा. प्रख्यात लोक गायन कला गंभीरा कलाकारों के लिए मालदा में दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गया. शुक्रवार को दस बजे दीप जलाकर इस कार्यशाला का उद्घाटन अतिरिक्त जिला अधिकारी आर बिमला ने किया. इस अवसर पर सूचना एवं संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक बासुदेव घोष तथा जिला सूचना अधिकारी अभिजीत विश्वास भी उपस्थित थे. […]

मालदा. प्रख्यात लोक गायन कला गंभीरा कलाकारों के लिए मालदा में दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गया. शुक्रवार को दस बजे दीप जलाकर इस कार्यशाला का उद्घाटन अतिरिक्त जिला अधिकारी आर बिमला ने किया. इस अवसर पर सूचना एवं संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक बासुदेव घोष तथा जिला सूचना अधिकारी अभिजीत विश्वास भी उपस्थित थे.

इस कार्यशाला में 14 नाट्य टीमों के 220 गंभीरा कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला अधिकारी आर बिमला ने कहा कि मालदा के मूल कलाकारों की काफी ख्याति है. इस कला को और किस तरह से आगे बढ़ाया जाये, इसको लेकर राज्य सरकार के सूचना एवं संस्कृति विभाग ने एक विशेष पहल शुरू की है. इन कलाकारों को और अधिक बेहतर से बेहतर बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस दो दिवसीय कार्यशाला में इनको विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सूचना एवं संस्कृति विभाग के बासुदेव घोष ने कहा कि हरेक जिले का अपना लोक संगीत है.

मालदा में आंगिक के अलावा गंभीरा लोक गीत भी काफी लोकप्रिय है. गंभीरा यहां के लोगों के लिए एक गर्व है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विभिन्न लोक कलाओं को बढ़ावा देने की पहल कर रही हैं. मुख्यमंत्री चाहती हैं कि सभी जिले के कलाकार अपने-अपने क्षेत्र के लोक कला एवं संगीत को आगे बढ़ायें. सभी लोक कलाकारों को एक साथ लाने की कोशिश की जा रही है. राज्य के 80 हजार लोक कलाकारों का अब तक पंजीकरण हुआ है.

जो कलाकार राज्य के बाहर हैं उन्हें भी एक साथ लाने की कोशिश हो रही है. राज्य सरकार की ओर से ऐसे कलाकारों को प्रति माह एक हजार रुपये का भत्ता भी दिया जा रहा है. कलाकार सही समय पर पैसे पायें, इसकी विशेष व्यवस्था की जा रही है. उद्घाटन समारोह के दौरान गंभीरा कलाकारों ने अपना कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. इस कला के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. इसके अलावा अस्पतालों में इन दिनों जारी धांधली को भी आम लोगों के सामने कला के माध्यम से दर्शाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें