14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाप के दो सदस्य लापता, बंधक बनाकर रखने का आरोप

सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के राजनीति को लेकर मंगलवार को सिलीगुड़ी में भूचाल मच गया और पूरे दिन इसको लेकर गहमा-गहमी मची रही. हर्क बहादुर द्वारा बनायी गयी जन आंदोलन पार्टी (जाप) के युवा संगठन के अध्यक्ष पंकज छेत्री ने अपने दो सदस्यों को बंधक बनाकर सिलीगुड़ी के एक होटल में रखने का आरोप हिल्स […]

सिलीगुड़ी: दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के राजनीति को लेकर मंगलवार को सिलीगुड़ी में भूचाल मच गया और पूरे दिन इसको लेकर गहमा-गहमी मची रही. हर्क बहादुर द्वारा बनायी गयी जन आंदोलन पार्टी (जाप) के युवा संगठन के अध्यक्ष पंकज छेत्री ने अपने दो सदस्यों को बंधक बनाकर सिलीगुड़ी के एक होटल में रखने का आरोप हिल्स तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है.

श्री छेत्री सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों छात्र संसद चुनाव में कालिम्पोंग कॉलेज के 22 सीटों में से 12 पर जाप की जीत हुई थी. जबकि 10 सीटों पर गोजमुमो ने कब्जा किया है. स्वाभाविक तौर पर कालिम्पोंग छात्र संसद पर जाप का नियंत्रण है. अब तृणमूल कांग्रेस छात्र संसद पर कब्जा करना चाहती है.

श्री छेत्री ने आगे कहा कि गोजमुमो के 10 सदस्यों में से 8 सदस्य तृणमूल कांग्रेस में पहले से ही शामिल हो चुके हैं. छात्र संसद पर कब्जा करने के लिए अब तृणमूल कांग्रेस उनकी पार्टी के सदस्यों को तोड़ने में जुटी हुई है. जाप के दो सदस्य मनीषा राई तथा पप्पू किशोर शर्मा रविवार से ही लापता हैं. इन दोनों के फोन भी बंद आ रहे हैं. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि हिल्स तृणमूल के नेता दोनों को अपनी पार्टी में शामिल करना चाहते हैं. इसी वजह से दोनों को कालिम्पोंग से लाकर सिलीगुड़ी के एक होटल में बंधक बनाकर रखा गया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हिल्स तृणमूल के नेता बिन्नी शर्मा के नाम पर सिलीगुड़ी के एक होटल में रूम बुक कराकर जाप के दोनों सदस्यों को रखा गया है और बाद में दोनों को तृणमूल कांग्रेस में शामिल कर लिया जायेगा. उन्होंने आगे कहा कि इस मुद्दे को लेकर उन लोगों ने तृणमूल के जिला अध्यक्ष तथा राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव से भी मुलाकात की है. श्री छेत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार तथा ममता बनर्जी के साथ जाप का संबंध काफी अच्छा है. उनकी पार्टी राज्य सरकार के साथ मिलकर पहाड़ के विकास के लिए काम कर रही है. पर्वतीय क्षेत्र के कुछ तृणमूल नेता इस संपर्क को खराब करना चाहते हैं. उन्होंने एक बार फिर कहा कि उनकी पार्टी के सभी सदस्य एकजुट हैं और जोर-जबरदस्ती उनको तृणमूल कांग्रेस में शामिल नहीं कराया जा सकता.

क्या कहते हैं बिन्नी शर्मा

इधर, इस मुद्दे को लेकर तृणमूल कांग्रेस नेता बिन्नी शर्मा का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. जाप के किसी सदस्य के गायब होने की जानकारी भी उनको नहीं है.

रोशन गिरि ने भी बोला हमला

तृणमूल कांग्रेस पैसे के बल पर राजनीति कर रही है. यह आरोप मोरचा महासचिव रोशन गिरि ने लगाया है. स्थानीय पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये मोरचा महासचिव गिरि ने कहा कि दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है. विभिन्न जातियों के लिए विकास बोर्ड बनाकर वह संगठन का विस्तार कर रही है. गरीब जनता को घर व रुपये पैसे का लोभ दिखाकर अपने पक्ष में कर रही है. श्री गिरि ने आगे कहा कि कालिम्पोंग कॉलेज में विद्यार्थी मोरचा ने जीत हासिल की थी. रुपये-पैसे का लोभ दिखाकर तृणमूल हमारे सदस्यों को अपने पक्ष में कर रही है. तृणमूल कांग्रेस का कोई आदर्श और नीति नहीं है. तृणमूल का मकसद सिर्फ गोरखालैंड की मांग को खत्म करना है. लेकिन तृणमूल कांग्रेस अपने मकसद में कभी कामयाब नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें