19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढांचागत विकास पर दिया जोर

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने बुधवार को रोगी कल्याण समिति के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अस्पताल के ढांचागत विकास पर जोर देने एवं आम रोगियों को सही उपचार देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निगम की लापरवाही के कारण बीपीएल कार्डधारकों को हेल्थ कार्ड का वितरण सही तरीके से […]

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने बुधवार को रोगी कल्याण समिति के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अस्पताल के ढांचागत विकास पर जोर देने एवं आम रोगियों को सही उपचार देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निगम की लापरवाही के कारण बीपीएल कार्डधारकों को हेल्थ कार्ड का वितरण सही तरीके से नहीं हो सका है. इसका खामियाजा बीपीएल कार्डधारक को उठाना पड़ा है.

हेल्थ कार्ड के माध्यम से रोगियों को 30 हजार रुपये की मदद दी जाती है. कार्ड नहीं मिल पाने की वजह से साधारण रोगी इसका फायदा नहीं ले पा रहे हैं. अस्पताल में रोगियों को बेहतर भोजन देने का भी निर्देश दिया. साथ ही निगम के मेयर को भी निर्देश दिया कि क्लिनिक साफ-सफाई के लिए मौजूदा एजेंसी को हटा कर दूसरे एजेंसी को यह जिम्मा सौंपे. प्रसूति विभाग में नये 10 बेड बढ़ाने की भी उन्होंने घोषणा की.

अस्पताल में 13 लाख 98 हजार रुपये जेनरेटर के लिए मंजूर किया गया है. उत्तर बंगाल विकास मंत्रलय की ओर से मेडिकल कचरा ले जानेवाले वाहन के लिए 13 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही सिलीगुड़ी अस्पताल में डायलेसिस व सिटी स्केन की सुविधा शुरू की जायेगी. डेंगू के लिए परीक्षण मशीन भी सिलीगुड़ी अस्पताल में लगाया जायेगा. अस्पताल के नये सुपर की नियुक्ति जल्द की जायेगी. बैठक के दौरान रोगी कल्याण समिति के अधिकारी, नगर निगम की मेयर गंगोत्री दत्ता, एसडीओ दीपप प्रिया पी, सिलीगुड़ी अस्पताल के भारप्राप्त अधीक्षक डॉ संजीव मजूमदार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें