17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ीः कैशलेस से पान दुकान हुआ हाइटेक

सिलीगुड़ी. कैशलेस भारत गढ़ने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए भारतीय जुट चुके हैं. आम हो या खास हर कोई कैशलेस जिंदगी जीने को तैयार है और अभी से ही इसकी आदत डालने का प्रयास भी करते लोग दिखायी देने लगे हैं. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आठ नंवबर को नोटबंदी के […]

सिलीगुड़ी. कैशलेस भारत गढ़ने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए भारतीय जुट चुके हैं. आम हो या खास हर कोई कैशलेस जिंदगी जीने को तैयार है और अभी से ही इसकी आदत डालने का प्रयास भी करते लोग दिखायी देने लगे हैं. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आठ नंवबर को नोटबंदी के एलान के बाद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे मेट्रो सिटी में सब्जी विक्रेता, खोमचा वाले, फूल विक्रेता जैसे छोटे व मझोले स्तर के कारोबारियों ने पेटीएम अपना कर कैशलेस कारोबार की शुरूआत पहले ही कर दी है.

अब उत्तर बंगाल के भी कई शहरों-कस्बों में छोटे और मझोले स्तर के कारोबारियों ने पेटीएम अपनाना शुरू कर दिया है. डिजीटल क्रांति से जुड़ने का जुनून अब सिलीगुड़ी के लोगों पर भी चढ़ने लगा है. कैशलेस ने सिलीगुड़ी के एक पान दुकान को हाइटेक बना दिया. शहर के नौ नंबर वार्ड के खालपाड़ा के एसपी मुखर्जी रोड स्थित एचबी विद्यापीठ के ठीक सामने बीते 30 वर्षों से पान दुकान चला रहे राम भजन साह ने भी अपने दुकान (राम भजन पान दुकान) में कैशलेस कारोबार की शुरूआत कर दी है. उन्होंने भी पेटीएम अपना लिया है और अपने मोबाइल फोन के जरिये ग्राहकों से लेन-देन भी शुरू कर दिया. उन्होंने चार दिन पहले इस डिजिटल परिसेवा की शुरूआत की.

प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत के दौरान राम भजन का दावा है कि पेटीएम परिसेवा शुरू करने के बाद अब दुकानदारी करने में काफी सहुलियत हो गयी है. भुगतान और लेन-देन में बेवजह का समय बर्बाद नहीं होता. खुदरा नोट गिनने के झंझटों से मुक्ति मिल गयी है. आय में भी पहले के तुलना में बढ़ोत्तरी हुई है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पहले कोई ग्राहक दस रूपये का पान लिया या और कुछ सामान.

बदले में सौ या पांच सौ के नोट देने पर खुदरा नोट गिनने का झंझट बढ़ जाता था. एक ही ग्राहक के पीछे समय अधिक लगने से दूसरे ग्राहक खिसिया उठते थे. पेटीएम से भुगतान व लेन-देन करने में समय की भी बचत हो रही है. साथ ही अन्य ग्राहकों को भी जल्द परिसेवा देने में सुविधा हो गयी है. राम भजन नोटबंदी एवं कैशलेस भारत बनाने के फैसले से काफी गदगद हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी को यह फैसला और पहले लेना चाहिए था. साथ ही उन्होंने कालाधन, भ्रष्टाचार, जाली नोट व अन्य हर तरह के गोरखधंधों पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए हर स्तर के कारोबारियों और लोगों से कैशलेस लेन-देन करने और नोटबंदी के मोदीजी के फैसले को समर्थन करने की गुजारिश की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें