Advertisement
संतान नहीं होने पर आसीघर में गृहवधू की हत्या
पति, सास-ससुर और देवर पर आरोप सभी आरोपी ससुरालवाले फरार सिलीगुड़ी : आज एक तरफ डिजिटल इंडिया की बात हो रही है, तो दूसरी तरफ समाज में दकियानूसी सोच देखने को मिलती है. ऐसी ही सोच का खमियाजा एक गृहवधू को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा. सिलीगुड़ी से सटे आसीघर इलाके में बांझ होने के […]
पति, सास-ससुर और देवर पर आरोप
सभी आरोपी ससुरालवाले फरार
सिलीगुड़ी : आज एक तरफ डिजिटल इंडिया की बात हो रही है, तो दूसरी तरफ समाज में दकियानूसी सोच देखने को मिलती है. ऐसी ही सोच का खमियाजा एक गृहवधू को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा. सिलीगुड़ी से सटे आसीघर इलाके में बांझ होने के आरोप में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने में सास-ससुर व देवर के भी सहयोग देने का आरोप लगा है. मृतका के मायकेवालों ने भक्तिनगर थाना अंतर्गत आसीघर पुलिस चौकी में ससुरालवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दायर प्राथमिकी के अनुसार, आसीघर इलाके के निरंजननगर निवासी नवद्वीप सरकार के साथ दो वर्ष पहले सीमा सरकार (27) की शादी हुई थी. मायकेवालों का आरोप है कि विवाह के दो वर्ष बाद भी संतान न होने पर पति समेत ससुरालवाले सीमा को बांझ बताकर उस पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार करते थे. शनिवार को ससुराल में ही सीमा की झूलती लाश देख इलाकेवासी अचंभित हो गये. एक कमरे सीमा की लाश झूल रही थी और घर में ससुराल का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था.
इसकी खबर तुरंत पुलिस को दी गयी. लाश को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेज दिया. खबर सुनकर सीमा के मायकेवाले आसीघर पुलिस चौकी पहुंचे और सीमा की हत्या करने के आरोप में उसके पति समेत सास-ससुर और देवर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दायर करा दी.
पुलिस ने मामला दायर होने की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का, फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि होगी. पुलिस ने बताया कि आरोपी पति व अन्य सभी फिलहाल फरार हैं. सभी की तलाश की जा रही है. मायका पक्ष का आरोप है कि सीमा की हत्या करने के बाद उसका शव लटकाया गया, ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके. हत्या के बाद ससुरालवाले फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement