Advertisement
उत्तर बंगाल में दो वाहनों से बरामद हुए 2.50 करोड़
भारत वापस अर्थनीतिक देश की ओर बढ़ रहा : प्रवीण अग्रवाल सेमिनार में ‘वेल्थ क्रियेशन’ पर हुई चर्चा कोटक म्युचुअल फंड के निलेश शाह ने भी किया अनुभव साझा सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल के नामी निवेश सलाहकार (एसआइपी के प्रमुख) प्रवीण अग्रवाल का कहना है कि दो हजार साल का इतिहास गवाह है कि अधिकांश समय […]
भारत वापस अर्थनीतिक देश की ओर बढ़ रहा : प्रवीण अग्रवाल
सेमिनार में ‘वेल्थ क्रियेशन’ पर हुई चर्चा
कोटक म्युचुअल फंड के निलेश शाह ने भी किया अनुभव साझा
सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल के नामी निवेश सलाहकार (एसआइपी के प्रमुख) प्रवीण अग्रवाल का कहना है कि दो हजार साल का इतिहास गवाह है कि अधिकांश समय तक भारत और चीन विश्व की अर्थनैतिक देश रहे हैं. अब वहीं दौर शुरू हो रहा है जब भारत पूरे विश्व में अर्थनैतिक देश के रूप में उभरकर सामने आयेगा. इसका इशारा साल-दो सालों मिलने भी लगा है.
वह रविवार शहर के दागापुर स्थित सेविंग किंग्डम के सभाकक्ष में आयोजित ‘वेल्थ क्रियेशन’ विषयक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. यह सेमिनार खुद श्री अग्रवाल ने ही आयोजित किया था. इस दौरान विशेषज्ञओं के मौजूदगी में वेल्थ क्रियेशन पर व्यापर रूप से चर्चा हुई. श्री अग्रवाल ने कहा कि आर्थिक सुधार की दिशा में सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदम निश्चित तौर पर देश की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी. आनेवाले दशक में देश का तेजी से आर्थिक विकास होना तय है. इस आर्थिक प्रगति का हम भी भागीदार बन सकते हैं.
माध्यम एसआइपी या म्युचुअल फंड में निवेश होगा. इस मौके पर बतौर वक्ता के रूप में मौजूद कोटक म्युच्वल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर निलेश शाह ने भी अपना अनुभव साझा किया और श्री अग्रवाल द्वारा निवेश के क्षेत्र में लोगों को बढ़ावा देने के कार्यों की भी प्रशंसा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement