इस बात की जानकारी देते हुए नाइन-ए-साइड फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ पश्चिम बंगाल के सचिव फैसल अहमद ने बताया कि स्टेट चैंपियनशिप की मेजबानी दार्जिलिंग जिला नाइन-ए-साइड फुटबॉल संघ को दी गई है. बाहर के जिलों से आने वाली टीमों के रहने व भोजन की व्यवस्था की गई है.
भारतीय नाइन-ए-साइड फुटबॉल महासंघ के महासचिव पीएल कटारिया के निर्देश पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी जल्द ही राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, अलीपुरद्वार, हावड़ा, कोलकाता, मालदा, मुर्शिदाबाद, कूचबिहार जिले की टीम को आमंत्रित किया गया है.
इधर, दार्जिलिंग जिला नाइन-ए-साइड फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मार्शल एडमन ने कहा कि 18 सितंबर से स्टेट चैंपियनशिप शुरू होगा. विजेता टीम को 10 हजार जबकि उपविजेता टीम को 5 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे. इसी बीच 5 सदस्यीय वाली कमेटी बनाई गई है, जिनमें अजय दास, सरोज थापा, राजू चक्रवर्ती, मनोज गुरूंग तथा उमंग राई है को शामिल किया गया है,जो टूर्नामेंट का सफल आयोजन करेंगे.