19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक्किम के राज्यपाल के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोरचा

सिलीगुड़ी. ग्रीन राज्य का दर्जा पाने वाले पड़ोसी राज्य सिक्किम के राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल के खिलाफ कांग्रेस ने मोरचा खोल दिया है. सिक्किम प्रदेश कांग्रेस ने उनपर भ्रष्टाचार को आरोप लगाते हुए,उनसे इस्तीफे की मांग की है. मंगलवार दोपहर सिक्किम प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेता सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. […]

सिलीगुड़ी. ग्रीन राज्य का दर्जा पाने वाले पड़ोसी राज्य सिक्किम के राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल के खिलाफ कांग्रेस ने मोरचा खोल दिया है. सिक्किम प्रदेश कांग्रेस ने उनपर भ्रष्टाचार को आरोप लगाते हुए,उनसे इस्तीफे की मांग की है. मंगलवार दोपहर सिक्किम प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेता सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.

इस दौरान कमिटी के अध्यक्ष भरत बस्नेत ने सिक्किम के राज्यपाल को इस्तीफा देने या अविलंब पद से हटाने की मांग रखी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर बुधवार से सिक्किम के विभिन्न इलाकों में जनसभा कर नागरिकों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया है. वहलोग इस मामले को लेकर कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी से भी मिलने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री बस्नेत ने सिक्किम के वर्तमान राज्यपाल को एक भ्रष्ट राजनेता करार दिया है. उनका कहना है कि श्रीनिवास पाटिल पहले महाराष्ट्र के पुणे जिला के कलेक्टर थे. उस समय इनपर जमीन घोटाले का आरोप लगा था. कुछ वरिष्ठ राजनेताओं के साथ मिलकर इन्होंने 3.26 एकड़ जमीन को 326 एकड़ बनाकर मुकुंद भवन ट्रस्ट और पंचशील टेक पार्क को सौंप दिया. उस समय इस जमीन की कीमत 70 हजार करोड़ थी. बाद में पूरी जमीन शरद पवार की बेटी सुप्रिया शुले के नाम कर देने का आरोप भी उन्होंने लगाया. उन्होंने कहा कि इस जमीन घोटाले को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा मे भी काफी हंगामा भी मचा था. इस मामले से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी अवगत कराया गया है. श्री बस्नेत ने कहा कि एक छोटे से राज्य सिक्किम में इतनी परियोजनाएं, उद्योग व कैसिनो तक चल रहे हैं.

उन्होंने इन मामलों में घोटालों का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर ना तो सिक्किम सरकार कोइ कदम उठा रही है और ना ही राज्यपाल कुछ रहे हैं. राज्यपाल स्वयं राज्य सरकार के घोटालों को समर्थन दे रहे हैं. वह राज्यपाल के पद की गरिमा का भी अपमान कर रहे हैं. संविधान की मर्यादा बनाये रखने के लिये एक फोरम बनाने की जानकारी भी उन्होंने दी. उन्होंने कहा कि पूर्व लोकसभा सांसद पहलमान सुब्बा को इस फोरम का अध्यक्ष बनाया गया है.

इसके अतिरिक्त इस फोरम में कइ प्रतिष्ठित व्यक्ति को शामिल किया गया है. हाल ही में बौद्ध भिक्षुओं ने राजभवन के सामने राज्यपाल के खिलाफ आंदोलन किया था. राज्यपाल को हटाने की मांग को लेकर अपनी आगामी रणनीति की घोषणा करते हुए भरत बस्नेत ने कहा कि बुधवार से सिक्किम के विभिन्न इलाकों में जनसभा का आयोजन किया गया है.इसके अतिरिक्त कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने की कवायद भी तेज की गयी है. प्रधान मंत्री और गृहमंत्री को भी इस मामले की जानकारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें