19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा रामदेव जी का दशमी मेला महोत्सव

सिलीगुड़ी. राजस्थान के लोक देवता व पीरों के पीर बाबा रामदेव जी का दशमी मेला महोत्सव सिलीगुड़ी के गेटबाजार धाम में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. महोत्सव को लेकर गेटबाजार धाम स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर में धूम मची है. महोत्सव आयोजक कमिटि बाबा रामदेव जी सेवा समिति नया बाजार इकाई और […]

सिलीगुड़ी. राजस्थान के लोक देवता व पीरों के पीर बाबा रामदेव जी का दशमी मेला महोत्सव सिलीगुड़ी के गेटबाजार धाम में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. महोत्सव को लेकर गेटबाजार धाम स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर में धूम मची है. महोत्सव आयोजक कमिटि बाबा रामदेव जी सेवा समिति नया बाजार इकाई और श्री श्री 108 बाबा रामदेव जी बाल्मीकि सेवा समिति के संयुक्त बैनर तले आयोजित दो दिवसीय मेले के अंतिम दिन जहां बाबा के दरबार को दुल्हन की तरह सुसज्जित किया गया वहीं, बाबा का आलौकिक श्रृंगार किया गया.

पुरोहित सीताराम बाल्मिकी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा का रीतिनुसार पूजा-अर्चना की और बाबा के अनुयायियों ने मन्नतें मांगी. बाबा के अखंड जोत के लिए अनुयायियों की सुबह से ही लंबी कतार लगी रही. इस दौरान बाबा के जयकारों से गेटबाजार धाम गूंजायेमान रहा. वहीं झारखंड (धनबाद) के मशहूर कलाकार छितरलाल डेंडवाल व मास्टर अविनाश की पूरी टीम ने भजन-कीर्तन का ऐसा जलवा बिखेरा की बाबा के अनुयायी देर तक थिरकते रहे.

अनुयायियों ने महोत्सव का खूब लुत्फ उठाया और हजारों भक्तों ने एक साथ भंडारा में बाबा का महाप्रसाद ग्रहण किया. श्री श्री 108 बाबा रामदेव जी बाल्मीकि सेवा समिति गेटबाजार धाम के प्रमुख व बाबा के परमभक्त विनोद बाल्मिकी ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव कल यानी रविवार को शुरु हुआ.

आज शाम को आरती व भंडारा के साथ महोत्सव की पुर्णाहुति हुई. महोत्सव को सफल बनाने में बाबा रामदेव जी सेवा समिति नया बाजार इकाई के प्रमुख केदारमल भगेलावाला के अलावा सीताराम जी, रामलाल केडिया, कालू भोगलिया, प्रकाश भोगलिया, पप्पु पंडित समेत सभी कार्यकर्ताओं और बाबा के अनुयायियों ने कई रोज पहले से ही कड़ी मेहनत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें