31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी: एक दर्जन से अधिक अधिकारी इधर से उधर, पुलिस महकमे में भारी फेरबदल

सिलीगुड़ी. दुर्गा पूजा से ठीक पहले सिलीगुड़ी पुलिस महकमे में भारी फेरबदल हुआ है.करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी इधर से उधर किये गये हैं.सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की कमिश्नर सी एस लेच्चा द्वार इन अधिकारियों का तबादला किया गया है. हांलाकि श्रीमती लेप्चा इस तबादले को रुटीन तबादला बता रही हैं. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर कार्यालय से […]

सिलीगुड़ी. दुर्गा पूजा से ठीक पहले सिलीगुड़ी पुलिस महकमे में भारी फेरबदल हुआ है.करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी इधर से उधर किये गये हैं.सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की कमिश्नर सी एस लेच्चा द्वार इन अधिकारियों का तबादला किया गया है.

हांलाकि श्रीमती लेप्चा इस तबादले को रुटीन तबादला बता रही हैं. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर कार्यालय से अधिकारियों के तबादले से संबंधित जो सूची जारी की गयी है,उसके अनुसार कुल 16 अधिकारी बदले गए हैं.इसके साथ ही भक्तिनगर थाना के अधीन एनजेपी आउटपोस्ट के प्रभारी प्रभारी सुबल चंद्र घोष का भी तबादला कर दिया गया है.उन्हें एनबीएमसीएच आउटपोस्ट का प्रभारी बनाया गया है.उनके स्थान पर दीपांजन दास एनजेपी ओपी के नये प्रभारी बनाये गए हैं.इससे पहले श्री दास माटीगाड़ा थाने में तैनात थे.इसके अलावा आसीघर ओपी से संजय घोष को माटीगाड़ा थाना भेज दिया गया है.

वह माटीगाड़ा थाना के नये ओसी होंगे.रिजर्व कार्यालय में रहे पवित्र कुमार बर्मन को आमबाड़ी ओपी का ओसी बनाया गया है.एनबीएसीएच ओपी से महेश सिंह को खालपाड़ा ओपी भेज दिया गया है. वह खालपाड़ा ओपी के नये ओसी होंगे.भक्तिनगर थाने से एसआइ जे एम लेप्चा को ओसी बनाकर आसीघर ओपी भेजा दिया गया है.एसबी एसएमपी में तैनात प्रसेनजीत दास को सिलीगुड़ी थाना भेजा गया है.दीपेन मोक्तान को पुलिस लाइन से हटाकर भक्तिनगर थाने में तैनात किया गया है.

भक्तिनगर थाने में ही अस्थायी रूप से तैनात राजू छेत्री को वहां स्थायी कर दिया गया है.एसआइ अभिजित दासगुप्ता को भी एसबी एसएमपी में स्थायी कर दिया गया है.एसआइ उत्तम छेत्री को भी महिला थाने में स्थायी नियुक्ति दी गयी है.इसी तरह से ट्राफिक में मदन मोहन बर्मन, प्रधान नगर थाने में गणेश चंद्र राय,एनजेपी ओपी में परेश बर्मन,एसबी एसएमपी में सुबिर गुन को भी स्थायी नियुक्ति दी गयी है. यहलोग इससे पहले यहीं पर अस्थायी रूप से तैनात थे. इसके अलावा के टी शेरपा को लाइन सिलीगुड़ी थाना भेज दिया गया है. जितने भी अधिकारियों के तबादले हुए हैं वह सभी सब इंस्पेक्टर रैंक के हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें