सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में डेंगू से बीमार छात्र आशीष अग्रवाल (14) को गुरुवार को शहर के प्रधाननगर स्थित नॉर्थ बंगाल मेडिका नर्सिंग होम में भरती किया गया है. वह पिछले कई रोज से ही बुखार से पीड़ित था. कल यानी बुधवार को प्राथमिक जांच के बाद उसके डेंगू होने की पुष्टि हुई. लगातार प्लेटलेट्स गिरने की वजह से चिकित्सक डॉ देवाशिष चक्रवर्ती की सलाह पर उसे बेहतर इलाज के लिए नर्सिंग होम में भरती कराया गया है.
डेंगू की बात सामने आने पर आशिष के परिजन काफी चिंतित हैं. बीमार छात्र आशीष मूल रूप से नेपाल का रहनेवाला है. वह नेपाल के बीरता मोड़ निवासी राजेश अग्रवाल का लड़का है. आशीष सिलीगुड़ी में अपने मामा अमित अग्रवाल के पास रहकर अध्ययन कर रहा है. वह यहां सेवक रोड स्थित पंचवटी हाउसिंग कॉम्पलेक्स के मानस अपार्टमेंट में मामा के साथ रह रहा है और सेंट माइकेल स्कूल के सातवीं का छात्र है.
आशीष के मामा अमित अग्रवाल ने बताया कि उसके डेंगू होने की जानकारी उसके माता-पिता को दे दी गयी है. सभी सिलीगुड़ी पहुंच गये हैं. उन्होंने बताया कि आशीष को पहले इलाज के लिए सेवक रोड स्थित नायक नर्सिंग होम ले जाया गया था, लेकिन बेड खाली न मिलने की वजह से नॉर्थ बंगाल मेडिका में भरती कराया गया है. श्री अग्रवाल ने बताया कि आशीष का प्लेटलेट्स लगातार गिर रहा है. फिलहाल उसका प्लेटलेट्स 155 है. बुधवार को यह 168 था.
वह काफी कमजोरी महसूस कर रहा है. इस बाबत सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य और निगम में स्वास्थय विभाग की मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) दुर्गा सिंह से मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
वहीं, दार्जिलिंग जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओएच) डॉ आशीष विश्वास ने मीटिंग में व्यस्त होने की बात कहकर फोन काट दिया.