19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बाढ़ के बीच रिटायर हो रहे हैं चीफ इंजीनियर

जलपाईगुड़ी: पिछले कई दिनों से जारी लगातार बारिश के कारण उत्तर बंगाल के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति है. इसी के बीच सिंचाई विभाग के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के चीफ इंजीनियर मानस कुमार भादुड़ी रिटायर हो रहे हैं. वह इस महीने की 31 तारीख को रिटायर होंगे. उनके स्थान पर नये चीफ इंजीनियर के नाम […]

जलपाईगुड़ी: पिछले कई दिनों से जारी लगातार बारिश के कारण उत्तर बंगाल के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति है. इसी के बीच सिंचाई विभाग के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के चीफ इंजीनियर मानस कुमार भादुड़ी रिटायर हो रहे हैं. वह इस महीने की 31 तारीख को रिटायर होंगे. उनके स्थान पर नये चीफ इंजीनियर के नाम की घोषणा नहीं हुई है.
स्वाभाविक तौर पर सिंचाई विभाग के अन्य इंजीनियर तथा अधिकारी काफी चिंतित हैं. यहां उल्लेखनीय है कि उत्तर बंग बाढ़ नियंत्रण आयोग का नाम दो वर्ष पहले बदल कर उत्तर-पूर्व सिंचाई विभाग चीफ इंजीनियर कार्यालय कर दिया गया. छह महीने पहले श्री भादुड़ी को चीफ इंजीनियर बनाकर कोलकाता से यहां भेजा गया.

उनके अधीन जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार जिला एवं सिलीगुड़ी महकमा के अधीन सिंचाई विभाग द्वारा बाढ़ नियंत्रण के लिए 80 करोड़ रुपये की परियोजना तैयार की गई है. इसमें से 40 करोड़ रुपये का काम भी शुरू हो गया है. जलपाईगुड़ी के राजगंज में तीस्ता के कटाव को रोकने के लिए मिलनपल्ली इलाके में काम जारी है. मयनागुड़ी के बासुसुवा में तीस्ता नदी पर 15 करोड़ रुपये की लागत से काम बरसात के बाद शुरू कर दिया जायेगा. इसी बीच मानस कुमार भादुड़ी के रिटायर हो जाने से इन कार्यों पर असर पड़ने की संभावना जतायी जा रही है. उन्होंने कहा कि वह 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं, लेकिन जिस तरह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, उसके बीच काम छोड़कर जाना उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है.


इधर, उनके रिटायर होने की खबर से राजनीतिक हलाकों में भी खलबली मची हुई है. जलपाईगुड़ी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल घोष दस्तीदार तथा भाजपा के जिला अध्यक्ष द्विपेन प्रमाणिक का आरोप है कि वाम मोरचा शासनकाल में पहले इस विभाग में चेयरमैन की नियुक्ति होती थी, उसके बाद तृणमूल के शासनकाल में विभाग का नाम बदल दिया गया और चीफ इंजीनियर की नियुक्ति होने लगी. उन्होंने कहा कि इस पद पर रिटायमेंट के ठीक पहले ही चीफ इंजीनियर को लाया जाता है.

वह कोई काम करें इससे पहले ही रिटायर हो जाते हैं. डुवार्स के विभिन्न इलाकों में इन दिनों बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. इसी बीच में चीफ इंजीनियर का रिटायर होना सही नहीं है. जिस नये इंजीनियर की नियुक्ति इस पद पर होगी, उन्हें पहले काम समझने में ही काफी समय लग जायेगा. जिला वाम मोरचा के कन्वेनर सलील आचार्य का कहना है कि भले ही चीफ इंजीनियर रिटायर हो रहे हों, लेकिन सरकार को बाढ़ के समय और दो महीने तक उन्हें इस पद पर बनाये रखना चाहिए. उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जतायी कि रिटायरमेंट की तिथि घोषित होने के बाद भी अब तक नये चीफ इंजीनियर के नाम की घोषणा सरकार नहीं कर सकी है.

क्या कहते हैं सिंचाई मंत्री और एसजेडीए चेयरमैन
इस संबंध में जिला तृणमूल अध्यक्ष तथा एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती का कहना है कि दो दिनों के अंदर ही नये चीफ इंजीनियर की नियुक्ति हो जाये, इसके लिए सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी से बात करेंगे. हालांकि सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने फोन पर कहा है कि चीफ इंजीनियर के रिटायर होने से पहले ही किसी नये इंजीनियर की नियुक्ति उस पद पर हो जाये, इसकी वह व्यवस्था करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें