मालदा: खराब सड़क के कारण एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. शुक्रवार को सुबह 11 बजे के करीब चांचल थाना के जियागंज पेट्रोल पंप के पास यह घटना घटी. खाद से लदे एक ट्रक से कुचल कर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम रब्बानी शेख ( 40) है. वह एक बाइक के शोरुम में काम करता था. आज वह शामसी से चांचल की ओर बाइक लेकर आ रहा था.
खराब सड़क होने की वजह से वह बाइक से छिट कर गिर पड़ा. अचानक पीछे से आ रही एक ट्रक ने उसे कुचल दिया. बाद में जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो ट्रक छोड़ कर चालक भाग निकला. चांचल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लोगों का आरोप है कि यह रास्ता इतना खराब हो गया है कि अक्सर ही यहां दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसके पहले जिला दौरे पर जब मुख्यमंत्री आयी थीं, तो उन्होंने सड़क निर्माण करने का निर्देश दिया था, लेकिन इस पर अब तक कोई काम नहीं हुआ है.
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि मुख्यमंत्री केवल विकास की बात करती है, लेकिन काम कुछ नहीं हो रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि सड़क मरम्मत का काम जल्द ही शुरू होगा.