सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ीवासी बड़ी उम्मीद से 19 जनवरी का इंतजार कर रहे थे. कारण इस दिन बाबा रामदेव सिलीगुड़ी आने वाले थे, लेकिन बाबा रामदेव अपना वादा पूरा करते हैं. यह उन्होंने सिद्ध कर दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित किया. और इस महासमर में भाग लेने का आह्वान किया. वर्धवान रोड स्थित शिवम पैलेस में पतंजलि योगपीठ की केंद्रीय महिला प्रभारी ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया.
बाबा ने भारत माता की जयकार के साथ कहा कि 23 मार्च दिन हर भारतीय को याद होना चाहिए. आजादी के लिए हमारे तीन युवा भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. आज भारत भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गया है. हमें भी अपनी कुर्बानी देनी है. यह परीक्षा का समय है. हमने बीजेपी को समर्थन नहीं दिया, हमने समर्थन तीन शर्त्तों और मुद्दों के आधार पर दिया है.
यदि भविष्य में हमसे गद्दारी की गयी तो विकल्प खुले हैं. हम भ्रष्टाचार मुक्त भारत चाहते हैं, कालाधन वापस लाना चाहते हैं, व्यवस्था में परिवर्त्तन चाहते हैं. समर्थन व्यक्ति या पार्टी को नहीं, मुद्दों को है.
हम कांग्रेस का भी समर्थन कर सकते थे. लेकिन हमपर उन्होंने लाठियां चटकायीं. 10 करोड़ से यूपीए सरकार बनानी वाली सरकार को इतना अहंकार शोभा नहीं देता. अहंकर उसका चार विधानसभा चुनावों में टूट गया, लेकिन हमें यहां नहीं रूकना. हमार सपना विशाल है.
बाबा रामदेव ने कहा कि महर्षि अरविंद के अनुसार यह भागवत मुहरूत का समय है. इसमें थोड़ा सा किया गया काम, महान परिणाम लाने वाला होता है. 23 मार्च को योग महोत्सव में पूरे देश, जिला गांव-गांव, घर-घर में अपना विजन पहुंचाना है.
जिम्मेदारी हर भारतीय की है. अपने भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाने का. उन्होंने कहा कि राइटिस्ट, लेफ्टिस्ट, सोशियोलिस्ट, कैप्टिलिस्ट व अपोच्युर्निस्ट की भीड़ में हमें ‘नेशनलिस्ट’ और होनेस्ट होना है. कार्यक्रम को सफल बनाने में ईश्वर बंसल आदि कार्यकत्र्ताओं ने अपना सहयोग दिया.