ये लोग पशुओं को पांजीपाड़ा से कूचबिहार ले जा रहे थे. जब्त पशु और ट्रक की कीमत करीब 31 लाख 70 हजार रुपये है. एक तस्कर का नाम मो तसलीम (22) है और वह कटिहार जिले को कोढ़ा थाना क्षेत्र के पोखरटोला, खरिया गांव का रहनेवाला है. दूसरे का नाम बाबू शेख है और वह उत्तर दिनाजपुर जिले के पांजीपाड़ा का रहनेवाला है. तीसरे का नाम मो नजरूल है और वह भी खरिया गांव का ही है.
इस संबंध में बीएसएफ के डीआइजी अखिल दीक्षित ने कहा है कि पशु तस्करों के खिलाफ लगातार इस प्रकार का अभियान जारी रहेगा. सीमा पर किसी भी प्रकार की तस्करी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.