बुधवार को महिला का शव पोस्टमार्टम के लिये उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा जायेगा. मंगलवार की सुबह करीब दस बजे भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाका चिकनामाटी के महानंदा नदी किनारे से स्थानीय एक विवाहिता का शव बरामद हुआ. पुलिस ने महिला की पहचान चट्टी गांव निवासी शुकूरमनी हेमब्रम के रूप में करायी है. महिला का पति रवि हेमब्रम चाय बागान का श्रमिक है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक वर्ष पहले ही इन दोनों का विवाह हुआ था.
मृत महिला गर्भवती थी. मंगलवार को उसे प्रसव के लिये उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भरती कराया जाना था. रवि ने उसे ले जाने के लिये गाड़ी सहित सभी तैयारिया पूरी कर ली थी. इस घटना के बाद से महिला का परिवार सदमें मे है. घटना की जानकारी मिलते ही पांसीदेवा थाना की पुलिस ने शव निकालने के लिये समाजसेवी कशमेरा को बुलाया. कशमेरा ने शव नदी से निकाल कर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने बताया कि महिला का शव बुधवार को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जाएगा.