उन्होंने तृणमूल के वाइचुंग भुटिया को हराया है. श्री भुटिया 63 हजार 982 वोट लाने में कामयाब रहे. तीसरे स्थान पर भाजपा की गीता चटर्जी हैं. इन तीनों के अलावा बाकी नौ उम्मीदवार कहीं भी नहीं टिके. अखिल भारतीय महासभा के दशरथ कर्मकार मात्र 334 वोट लेकर सबसे अंतिम स्थान पर रहे हैं, जो कुल मतदान का 0.19 प्रतिशत है. इसके अलावा गोरखा राष्ट्रीय कांग्रेस के रविन्द्र राई 924 वोट, बसपा के हरिदास ठाकुर 832 वोट, झामुमो के महेन्द्र कुमार जैन 618 वोट, आमरा बंगाली के विश्वजीत चटर्जी 491 वोट तथा एसयूसीआईसी के तन्मय दत्त 439 वोट पाने में ही कामयाब रहे. निर्दलीय जफर इकबाल को 499 वोट मिला है.
इन तमाम उम्मीदवारों का मत प्रतिशत 0.50 भी नहीं है. हाजिर है सभी की जमानत जब्त हो गई है. इन सभी से अधिक नोटा के पक्ष में 2877 मतदाताओं ने मतदान किया. जो कि कुल मतदान का 1.71 प्रतिशत है. सिलीगुड़ी महकमा के अधीन माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी सीट की बात करें तो यहां भी तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस तथा भाजपा उम्मीदवारों को छोड़कर और किसी की दाल नहीं गली. यह अगल बात है कि केपीपी के बिदुर वर्मन एक प्रतिशत से अधिक वोट पा गये. बाकीयों को तो एक प्रतिशत वोट भी नसीब नहीं हुआ है.
यहां कुल सात उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें से वाम मोरचा समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार शंकर मालाकार 41.28 प्रतिशत मत पाकर चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. उन्हें 86 हजार 441 वोट प्राप्त हुआ है. 67 हजार 814 वोट लेकर तृणमूल के अमर सिन्हा दूसरे स्थान पर रहे, जबकि भाजपा के आनंदमय वर्मन 44 हजार 625 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे हैं. इन उम्मीदवरों के अलावा बसपा के सुदीप मंडल को 1849, एसयूसीआई के क्षीतिश चन्द्र राय को 1138 वोट प्राप्त हुआ है. तृणमूल से बगावत कर चुनाव लड़ने वाले गौतम कीर्तनिया की भी यहां जमानत जब्त हो गई. वह 0.83 प्रतिशत के साथ मात्र 1739 वोट ही प्राप्त कर सके. नोटा के खाते में 1.58 प्रतिशत यानी 3307 वोट गया है.
सिलीगुड़ी महकमा की तीसरी सीट फांसीदेवा की बात करें तो यहां सात उम्मीदवारों में से चार को अपनी जमानत गंवानी पड़ी है. यहां से कांग्रेस के सुनील चन्द्र तिरकी 73 हजार 158 वोट लेकर चुनाव जीते हैं. उन्होंने तृणमूल के कारलोस लाकड़ा को हराया है. श्री लाकड़ा मात्र 66 हजार 84 वोट ही पा सके. इन तीनों के अलावा निर्दलीय जेम्सा तिरकी 2072, सीपीआई-एमएल लिबरेशन के लालू उरांव 1596, बीएमपी के विकास बिरजू 1474 तथा निर्दलीय सुशील लाकड़ा 1373 वोट ही पा सके.