गौरतलब है पिछले वर्ष भी श्री सकीब ने सिलीगुड़ी जंक्शन का दौरा किया था एवं सुरक्षा संबंधी कई निर्देश दिये थे, लेकिन स्टेशन प्रबंधक ने उन निर्देशों को ठीक तरह से कार्यान्वित नहीं किया. रविवार की सुबह सिलीगुड़ी जंक्शन पहुंचते ही आयुक्त ने स्टेशन के बाहर पार्किंग लगानेवाले को गिरफ्तार करा जांच के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पार्किंग एरिया में रेट चार्ट लगा होना चाहिए, जो कि यहां नहीं लगा हुआ था. इसके अलावा स्टेशन के बाहर लगी गाड़ियों को हटाने के साथ अवैध रूप से स्टेशन के बाहर गाड़ियों को लगाने पर रोक का निर्देश दिया.पिछले दौरे में भी आयुक्त ने प्लेटफॉर्म के वेंडरों व स्टॉल संचालकों को निर्धारित पोशाक पहनने एवं रेलवे की ओर से दिया गया पहचान पत्र साथ रखने का निर्देश दिया था, लेकिन आज के दौरे में भी वहीं गलतियां पायी गयीं. इन सभी विषयों को लेकर आयुक्त ने सिलीगुड़ी जंक्शन स्टेशन प्रबंधक सुरेन सैंकिया को फटकार लगायी. श्री सैंकिया को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि स्टेशन का पूरा दायित्व आपका है. इस तरह की गैरजिम्मेदाराना हरकत बरदाश्त नहीं की जायेगी.
उन्होंने कहा कि पार्किंग से लेकर प्लेटफॉर्म पर वेंडरों द्वारा किये जा रहे अवैध क्रियाकलाप पर अविलंब कार्रवाई की जाये. रेलवे की ओर से निर्धारित पोशाक, पहचान पत्र एवं रेट चार्ट के बिना कोई भी स्टॉल नहीं चला सकता. इसके अलावा स्टॉल पर बिक रहे ब्रांड को रेलवे की ओर से मान्यता प्राप्त है कि नहीं, यह भी बराबर देखना होगा. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी जंक्शन दोनों ओर से खुला हुआ है इसलिए यहां सुरक्षा में पूरी मुस्तैदी दिखानी होगी. आसपास की झाड़ियों को हमेशा साफ रखना होगा एवं रात में समुचित प्रकाश की व्यवस्था करनी होगी. इसके अलावा यात्रियों को भी जागरूक होना होगा, रेलवे की ओर से शुरू किये गये सुरक्षा के लिए टोल फ्री नंबर 182 का प्रयोग करना होगा. उन्होंने बताया कि अभी तक आशानुरूप फोन नहीं आ रहे हैं.