Advertisement
विस चुनाव : गंठबंधन पर फैसला 18 के बाद
विस चुनाव : सूर्यकांत ने किया तृणमूल को परास्त करने का दावा, कहा ममता सरकार पर बरसे सिलीगुड़ी : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गंठबंधन को लेकर माकपा 18 फरवरी के बाद अपने पत्ते खोलेगी. 17 व 18 फरवरी को होने वाली वाम मोरचा की केंद्रीय कमेटी की बैठक के बाद ही यह तय […]
विस चुनाव : सूर्यकांत ने किया तृणमूल को परास्त करने का दावा, कहा
ममता सरकार पर बरसे
सिलीगुड़ी : विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गंठबंधन को लेकर माकपा 18 फरवरी के बाद अपने पत्ते खोलेगी. 17 व 18 फरवरी को होने वाली वाम मोरचा की केंद्रीय कमेटी की बैठक के बाद ही यह तय होगा कि कांग्रेस के साथ गंठबंधन होगा या नहीं . सिलीगुड़ी में पत्रकारों को कुछ इसी तरह की बातें माकपा नेता तथा राज्य विधानसभा में विरोधी दल के नेता सूर्यकांत मिश्रा ने कही़
उन्होंने कहा कि गंठबंधन को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने भी अपने हाकमान को प्रस्ताव दिया है़ कांग्रेस हाइकमान का निर्णय भी गंठबंधन के लिये अहम है. इसके अलावा वाममोरचा की केंद्रीय कमिटी की बैठक के बाद ही इस पर निर्णय लिया जायेगा.
श्री मिश्रा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में वर्तमान ममता सरकार को परास्त करने के लिए वामो ने प्रयास शुरू कर दिया है. ममता सरकार से परेशान आमलोग वामो के साथ हैं.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर कइ प्रकार के घोटाले का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में डिजिटल राशन कार्ड में भी भारी घोटाला हुआ है. डिजिटल राशन कार्ड को लेकर पूरे राज्य में समस्या दिखाई दे रही है. राशन कार्ड घारकों का नाम भी खाद्य सुरक्षा कानून तालिका से हटा दिया गया है.
मिश्रा ने कहा कि देश भर में चल रहे इस खाद्य सुरक्षा कानून को लेकर बंगालमें ही सबसे ज्यादा घोटाले हो रहे हैं.राशन कार्ड धारकों का भी नाम तालिका में नहीं है. पहले सरकार ने खाद्य सुरक्षा तालिका में शामिल करने के लिये नागरिकों को दो प्रकार के फॉर्म दिये लेकिन अब सुनने में आ रहा है और चार प्रकार के फॉर्म दिये जायेंगे. इसके अलावा यह फॉर्म इंटरनेट से डाउनलोड कर भरना होगा और जमा देना होगा़ साइट पर फॉर्म जमा करने का पता तक नहीं दिया गया है. राज्य सरकार की नीतियों से ऐसा लग रहा है कि चुनाव से पहले इस मामले को नहीं निपटाया जायेगा.
निगम को सहयोग न करने पर नाराजगी
श्री मिश्रा ने सिलीगुड़ी नगर निगम के साथ राज्य सरकार द्वारा किये जाने पर भी अपनी नाराजगी जतायी़ उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम को आर्थिक सहायता नहीं देकर सरकार अन्याय कर रही है. निगम के मेयर से मिली जानकारी के अनुसार 85 करोड़ से अधिक रुपये राज्य सरकार के पास बकाया है. राज्य के मंत्रियों द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद भी आज तक वादे को पूरा नहीं किया गया.
गंठबंधन पर फैसला 18 के पहले : कांग्रेस
कोलकाता : माकपा की ओर से भले ही विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को गंठबंधन के लिए 18 फरवरी तक का वक्त दिया गया हो, पर कांग्रेस का कहना है कि इससे पहले ही वह इस पर फैसला कर लेंगे. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने अपनी बात कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बता दी है. अब आलाकमान की ओर से ही इस संबंध में फैसला लिया जायेगा. आशा है कि यह 18 के पहले ही हो जायेगा.
इधर माकपा के अल्टीमेटम के संबंध में कांग्रेस नेता मानस भुईंया से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि माकपा राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा ने जो भी अल्टीमेटम दिया हो, वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते. पार्टी हाई कमांड की ओर से जो भी फैसला लिया जायेगा वह उसे मंजूर कर लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement