19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल नहीं मिलने पर भड़के विद्यार्थी

सिलीगुड़ी़ छात्र-छात्राओं को खुश करने की चाह में साइकिल की सियासत लगता है दीदी पर ही भारी पड़ गया. कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं को साइकिल नहीं मिला. नाराज छात्र-छात्राएं व अभिभावक भड़क उठे और सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. कई प्रमुख जगहों पर पथावरोध कर सड़क जाम कर दिया गया. साइकिल मिलने की खुशी […]

सिलीगुड़ी़ छात्र-छात्राओं को खुश करने की चाह में साइकिल की सियासत लगता है दीदी पर ही भारी पड़ गया. कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं को साइकिल नहीं मिला. नाराज छात्र-छात्राएं व अभिभावक भड़क उठे और सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. कई प्रमुख जगहों पर पथावरोध कर सड़क जाम कर दिया गया. साइकिल मिलने की खुशी में पहले से तय समय के अनुसार सिलीगुड़ी ब्यॉज हाइस्कूल के 10वीं, 11वीं व 12वीं के छात्र सुबह सात बजे से पहले ही कैंपस पहुंच गये, लेकिन 10.30 बजे अचानक प्रधान शिक्षक द्वारा आज साइकिल न मिलने का एलान किये जाने के साथ ही छात्र भड़क उठे. पहले नाराज छात्रों व अभिभावकों ने स्कूल कैंपस में ही प्रदर्शन किया.

बाद में कोर्ट मोड़, हाशमी चौक, सेवक मोड़ एवं एयरव्यू मोड़ पर अलग-अलग पथावरोध किया. एयरव्यू मोड़ से सिलीगुड़ी ब्यॉज हाइस्कूल के नाराज छात्र जैसे ही दीदी के सबुजसाथी योजना के कार्यक्रम स्थल चंपासारी मोड़ पर जाने हेतु कूच करना चाहा, उसी समय सिलीगुड़ी की पुलिस ने छात्रों को आगे बढ़ने से रोक दिया. इस दौरान छात्र और पुलिस के बीच काफी देर तक बहस हुई, लेकिन बाद में छात्रों को एयरव्यू मोड़ से ही वापस लौटना पड़ा. एक छात्र की मां सपना चक्रवर्ती का कहना है कि अगर आज साइकिल नहीं मिलनी थी तो छात्रों को इस कंपकंपाने वाली ठंड में इतनी सुबह स्कूल क्यों बुलाया गया.

दो दिन बाद ही छात्र साइकिल ले लेते. श्रीमती चक्रवर्ती का कहना है कि एक फरवरी से माध्यमिक व 15 फरवरी से उच्च माध्यमिक परीक्षा शुरू होने जा रही है. दिन काफी कम बचे हैं. ऐसे बच्चों के लिए एक-एक दिन काफी कीमती है और आज साइकिल की नौटंकी कर छात्रों का पूरा दिन बर्बाद कर दिया गया. स्कूल के प्रधान शिक्षक चंदन दास का कहना है कि जिला अधिकारी (डीएम, दार्जिलिंग) कार्यालय से मिले निर्देश के आधार पर ही मैंने आज साइकिल न मिलने का एलान किया था. दो दिनों के बाद सभी छात्रों को बागराकोट स्थित एफसीआइ गोदाम से साइकिलें दे दी जायेगी.

दूसरी ओर, बाबूपाड़ा स्थित ज्योत्सनामयी गर्ल्स हाइस्कूल में भी छात्रों को साइकिलें नहीं मिली. नाराज छात्राओं ने पहले स्कूल के ही नजदीक बाबूपाड़ा मोड़ पर और बाद में फ्लाइ ओवर के नजदीक न्यू सिनेमा मोड़ पर एक घंटे तक पथावरोध कर सड़क जाम कर दिया. इससे एनजेपी, बाबूपाड़ा, महावीरस्थान, न्यू सिनेमा रोड, हिलकार्ट को जोड़ने वाली फ्लाइ ओवर पर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गयी. बाद में सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर अचिंत गुप्त के हस्तक्षेप एवं आश्वासन से प्रदर्शनकारी छात्राएं मौके से हटी. वहीं, शिवमंगल हाइस्कूल में भी साइकिल न मिलने पर छात्र-छात्राएं नाराज दिखायी दिये.

डीएम ने दी सफाई
जिला अधिकारी (डीएम, दार्जिलिंग) अनुराग श्रीवास्तव ने अधिकांश छात्र-छात्राओं को साइकिल न मिलने की बात स्वीकार किया है. इसकी सफाई में उन्होंने कहा कि एक दिन में ही सबों को साइकिल देना संभव नहीं है. आज जिन्हें नहीं मिला है दो-चार दिनों के अंदर ही सबों को मिल जायेगा. पहले सिलीगुड़ी नगर निगम एवं महकमा क्षेत्र में कुल 25 हजार छात्र-छात्राओं को ही साइकिल दिया जाना था लेकिन मुख्यमंत्री ने इसकी संख्या बढ़ाकर 34 हजार कर दी है और नौ हजार छात्र-छात्राओं का नयी तालिका बनाकर जल्द साइकिलें प्रदान की जायेगी. साइकिलों के गुणवत्ता के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी और नामी कंपनी की साइकिलें छात्र-छात्राओं को दी गयी है. 25 हजार साइकिलों में कुछेक में गड़बड़ी हो ही सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें