बाद में कोर्ट मोड़, हाशमी चौक, सेवक मोड़ एवं एयरव्यू मोड़ पर अलग-अलग पथावरोध किया. एयरव्यू मोड़ से सिलीगुड़ी ब्यॉज हाइस्कूल के नाराज छात्र जैसे ही दीदी के सबुजसाथी योजना के कार्यक्रम स्थल चंपासारी मोड़ पर जाने हेतु कूच करना चाहा, उसी समय सिलीगुड़ी की पुलिस ने छात्रों को आगे बढ़ने से रोक दिया. इस दौरान छात्र और पुलिस के बीच काफी देर तक बहस हुई, लेकिन बाद में छात्रों को एयरव्यू मोड़ से ही वापस लौटना पड़ा. एक छात्र की मां सपना चक्रवर्ती का कहना है कि अगर आज साइकिल नहीं मिलनी थी तो छात्रों को इस कंपकंपाने वाली ठंड में इतनी सुबह स्कूल क्यों बुलाया गया.
दो दिन बाद ही छात्र साइकिल ले लेते. श्रीमती चक्रवर्ती का कहना है कि एक फरवरी से माध्यमिक व 15 फरवरी से उच्च माध्यमिक परीक्षा शुरू होने जा रही है. दिन काफी कम बचे हैं. ऐसे बच्चों के लिए एक-एक दिन काफी कीमती है और आज साइकिल की नौटंकी कर छात्रों का पूरा दिन बर्बाद कर दिया गया. स्कूल के प्रधान शिक्षक चंदन दास का कहना है कि जिला अधिकारी (डीएम, दार्जिलिंग) कार्यालय से मिले निर्देश के आधार पर ही मैंने आज साइकिल न मिलने का एलान किया था. दो दिनों के बाद सभी छात्रों को बागराकोट स्थित एफसीआइ गोदाम से साइकिलें दे दी जायेगी.
दूसरी ओर, बाबूपाड़ा स्थित ज्योत्सनामयी गर्ल्स हाइस्कूल में भी छात्रों को साइकिलें नहीं मिली. नाराज छात्राओं ने पहले स्कूल के ही नजदीक बाबूपाड़ा मोड़ पर और बाद में फ्लाइ ओवर के नजदीक न्यू सिनेमा मोड़ पर एक घंटे तक पथावरोध कर सड़क जाम कर दिया. इससे एनजेपी, बाबूपाड़ा, महावीरस्थान, न्यू सिनेमा रोड, हिलकार्ट को जोड़ने वाली फ्लाइ ओवर पर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गयी. बाद में सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर अचिंत गुप्त के हस्तक्षेप एवं आश्वासन से प्रदर्शनकारी छात्राएं मौके से हटी. वहीं, शिवमंगल हाइस्कूल में भी साइकिल न मिलने पर छात्र-छात्राएं नाराज दिखायी दिये.